Google ड्राइव पर आसानी से कैसे अपलोड कर सकते हैं फाइल और फोल्डर, जाने तरीका

Google ड्राइव पर आसानी से कैसे अपलोड कर सकते हैं फाइल और फोल्डर, जाने तरीका

प्रेषित समय :08:51:00 AM / Thu, Dec 2nd, 2021

Google ड्राइव पर डेटा बैकअप लेने से फोन लैपटॉप और डेस्कटॉप पर बहुत स्पेस मिलता है. एक बार डेटा गूगल ड्राइव पर अपलोड हो जाता है, तो आप इन फाइल को हमेशा सुरक्षित रख सकते हैं. अगर आप नहीं जानते हैं कि गूगल ड्राइव पर डेटा कैसे अपलोड करते हैं तो आज हम आपको स्टेप बाई स्टेप बता रहे हैं, जिसे आप आसानी से फॉलो कर सकते हैं…

कंप्यूटर पर गूगल ड्राइव पर फाइलें और फ़ोल्डर कैसे अपलोड करें:

अपने कंप्यूटर पर, आप http://drive.google.com पर जाकर या अपने डेस्कटॉप से फ़ाइल भी अपलोड कर सकते हैं. आप अपने निजी या शेयर किए गए फोल्डरों में फाइल भी अपलोड कर सकते हैं.

>>इसके लिए सबसे पहले http://drive.google.com की वेबसाइट पर जाएं.

>>आपको ऊपर बाईं तरफ एक न्यू का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें और फिर फाइल अपलोड या फोल्डर अपलोड पर क्लिक करें. अब उस फाइल या फोल्डर को चुने जिसे आप अपलोड करना चाहते हैं. अगर आप उसी नाम से फाइल को अपलोड करना चाहते हैं तो आपको गूगल ड्राइव पर फाइल को गूगल ड्राइव में मौजूद फाइल के रिवीजन के रूप में अपलोड करेगा.

Android पर ड्राइव पर फाइलें अपलोड करने और व्यू के स्टेप्स:

–अपने Android फोन या टैबलेट पर, Google डिस्क ऐप्लिकेशन खोलें.

–ऐड पर टैप करें.

–अपलोड टैप करें.

–उन फाइलों को ढूंढें और टैप करें जिन्हें आप अपलोड करना चाहते हैं.

–अपलोड की गई फाइलें माइ ड्राइव में तब तक देखें जब तक आप उन्हें मूव नहीं कर देते.

iPhone और iPad पर गूगल  ड्राइव में फाइलें अपलोड करने और देखने के स्टेप्स

–अपने iPhone या iPad पर, गूगल ड्राइव  ऐप्लिकेशन खोलें.

–ऐड पर टैप करें.

–अब अपलोड पर टैप करें.

–उन फाइलों को ढूंढें और टैप करें जिन्हें आप अपलोड करना चाहते हैं.

–फोटो या वीडियो अपलोड करने के लिए, अपने फोटो और वीडियो टैप करें और अपलोड करें पर टैप करें.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

गूगल क्रोम के नए फीचर, मुश्किल काम को करेंगे आसान

गूगल क्रोम को लेकर खुलासा, क्रोम ब्राउज़र आपके पर्सनल डेटा पर रखता है नजर

गूगल ने जापान के फादर ऑफ जूडो को समर्पित किया ये खास डूडल

ओटो विख्तर्ले की 108वीं जयंती पर गूगल ने बनाया ख़ास डूडल

महिला ने गूगल पर सर्च किया बच्ची को कैसे मारे, फिर कर दी मासूम की हत्या

Leave a Reply