शेयर बाजार ने लगाई छलांग: सेंसेक्स में 776 अंकों का उछाल, निफ्टी भी 237 अंक बढ़कर बंद

शेयर बाजार ने लगाई छलांग: सेंसेक्स में 776 अंकों का उछाल, निफ्टी भी 237 अंक बढ़कर बंद

प्रेषित समय :16:10:42 PM / Thu, Dec 2nd, 2021

नई दिल्ली. इस हफ्ते लगातार दूसरे दिन भारतीय शेयर बाजार शानदार तेजी के साथ बंद हुआ है. दिन में कारोबार बढ़ने के साथ ही बाजार में खरीदारी लौटी और सेंसेक्स 776 अंकों की उछाल के साथ 58,461 और निफ्टी 237 अंकों की उछाल के साथ 17,401 पर बंद हुआ है.

आज की तेजी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि निफ्टी के 50 शेयरों में से 47 शेयर हरे निशान में बंद हुआ है. केवल तीन निफ्टी स्टॉक लाल निशान में बंद हुए. बाजार में आज ऑयल एंड गैस को छोड़कर सभी सेक्टरों के शेयरों में खरीदारी देखने को मिली. बाजार में आज की तेजी का श्रेय आईटी और एफएमसीजी, एनर्जी और हेल्थकेयर स्टॉक्स को जाता है.

अडानी पोर्ट्स 4.45 फीसदी, पावर ग्रिड 3.86 फीसदी, एचडीएफसी 3.79 फीसदी, सन फार्मा 3.09 फीसदी और टाटा स्टील 2.72 फीसदी की उछाल के साथ बंद हुआ है. बजाज फाइनेंस और बजाज फिनसर्व भी शानदार तेजी के साथ बंद हुए. आईसीआईसीआई बैंक 0.73 फीसदी, एक्सिस बैंक 0.52 फीसदी और सिप्ला 0.74 फीसदी के साथ बंद हुआ. इसके अलावा जोमैटो 0.50 फीसदी, Easy Trip 1.70 फीसदी गिरकर बंद हुआ.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन मामूली गिरावट के साथ खुला भारतीय शेयर बाजार

नए वैरिएंट ओमिक्रान का असर, शेयर बाजार में अफरातफरी के बाद कच्चे तेल के दाम में भारी गिरावट

भारतीय शेयर बाजार में गिरावट के बाद अमेरिकी शेयर बाजार भी धड़ाम, नए कोरोना वेरिएंट की दहशत

शेयर बाजार में आई 7 महीने की सबसे बड़ी गिरावट, सेंसेक्स 1300 अंक से ज्याद गिरा

धराशायी हुआ शेयर बाजार: सेंसेक्स में 700 अंकों की टूट, 240 अंक नीचे आया निफ्टी

Leave a Reply