नई दिल्ली. आज साल का आखिरी सूर्य ग्रहण हुआ. ये भारतीय समय के मुताबिक सुबह तकरीबन 10.59 पर शुरू हुआ, तब आंशिक सूर्य ग्रहण था. दोपहर साढ़े 12 बजे बाद पूर्ण सूर्य ग्रहण शुरू हुआ. उस वक्त सूर्य का ज्यादातर हिस्सा चंद्रमा के पीछे छुप गया. 1 बजे के बाद सूर्य पूरी तरह चंद्रमा से ढंका हुआ था. ये नजारा पूर्ण सूर्य ग्रहण के रूप में सिर्फ अंटार्कटिका में दिखा.
सेंट हेलेना, नामीबिया, लेसेथो, दक्षिण अफ्रीका, दक्षिण जॉर्जिया, सैंडविच आइलैंड, क्रोजेट आइलैंड, फाल्कलैंड आईलैंड, चिली, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया में आंशिक सूर्यग्रहण देखा जा रहा है. ये सूर्य ग्रहण भारत में नहीं दिखा इसलिए देशभर में इसका धार्मिक महत्व नहीं है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-सूर्य ग्रहण 4 दिसंबर की सुबह 10 बजकर 59 मिनट पर, सूतक काल मान्य नहीं
जून में सूर्य ग्रहण, वट सावित्री व्रत, शनि जयंती, निर्जला एकादशी के साथ सोम प्रदोष व्रत
Leave a Reply