हाजीपुर. बिहार में भ्रष्ट अधिकारियों पर कार्रवाई लगातार जारी है. हाजीपुर के श्रम अधिकारी दीपक कुमार शर्मा के ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की गई है. पटना और मोतिहारी के ठिकानों पर निगरानी की रेड हुई है. पटना के दीघा क्षेत्र के महावीर कॉलोनी स्थित आवास से बोरी में भरे रुपये मिले हैं. बताया जा रहा है कि 1 करोड़ से अधिक राशि केवल बोरी से जब्त की गई है.
लेबर इंफोर्समेंट ऑफिसर दीपक कुमार के ठिकानों पर विजिलेंस की टीम ने आज छापेमारी की. पटना और मोतिहारी स्थित ठिकानों पर निगरानी की टीम ने एक साथ रेड मारा. छापेमारी के दौरान पटना स्थित आवास से जो हकीकत सामने आई उसे देख विजिलेंस की टीम भी हैरान रह गई. छापेमारी के दौरान बैग और बोरी में रुपये भरे हुए मिले.
बताया जा रहा है कि बैग और बोरे से डेढ़ करोड़ रुपये से अधिक नोट पाए गए हैं. अभी नोटों की गिनती जारी ही है. वहीं नोटों की संख्या इतनी अधिक है कि गिनती के लिए मशीन मंगाना पड़ा है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, निगरानी विभाग को इस बात की सूचना थी कि अधिकारी दीपक कुमार ने अवैध तरीके से काफी धन उगाया है. अधिकारी हाजीपुर से पहले कैमूर में पदस्थापित रहे. वहां मजिस्ट्रेट के रुप में चेकपोस्ट पर भी ड्यूटी की. इस दौरान जमकर माल उगाही की गई.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-बिहार के पटना में तंत्र-मंत्र सिद्धि के लिए बच्चे की बलि, तीन साल के अमन की पड़ोसी ने की हत्या
बिहार के इस कोर्ट का फैसला नाबालिग बेटे ने किया रेप तो कोर्ट ने मां-बाप को भी माना दोषी
बिहार के जमुई में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही, नाबालिग लड़की को लगा दी वैक्सीन, बिगड़ी तबीयत
Leave a Reply