Gmail के ज़रिए भी की जा सकते हैं Video और Audio कॉलिंग, यहां जानें आसान तरीका

Gmail के ज़रिए भी की जा सकते हैं Video और Audio कॉलिंग, यहां जानें आसान तरीका

प्रेषित समय :07:54:11 AM / Mon, Dec 13th, 2021

नई दिल्ली. गूगल चैट में नए अपडेट से यूज़र्स को ऑडियो और वीडियो कॉल की अनुमति मिलती है. इस फीचर का फायदा जीमेल के एंड्रॉयड और iOS वर्जन दोनों के लिए उपलब्ध है. अपडेट के बाद यूजर्स अपने विंडो के पर्सनल चैट में टॉप राइट कॉर्नर में फोन और वीडियो आइकन दिखेगा. इसके अलावा यूजर्स मिस्ड कॉल और ऑनगोइंग कॉल को भी इस में देख सकेंगे. अच्छी बात ये है कि ये नया फीचर Android और iOS दोनों यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा. इसके लिए कॉलर और रिसीवर दोनों के पास जीमेल का नया वर्जन होना चाहिए.

Gmail से कैसे करें फोन Call?

-अपने स्मार्टफोन में जीमेल ऐप खोलें.

-चैट ऑप्शन पर टैप करें, जो सबसे नीचे दिख रहा है.

-व्यक्तिगत चैट विंडो खोलने के लिए किसी Contact पर टैप करें.

-कॉल करने के लिए, ऊपरी दाएं कोने में दिखाई देने वाले फोन आइकन पर टैप करें.

Gmail मोबाइल से कैसे करें Video call?

-सबसे पहले अपने मोबाइल पर जीमेल ऐप खोलें.

-नीचे दिए चैट ऑप्शन में से कॉन्टैक्ट पर टैप करके बातचीत शुरू कर सकते हैं.

-एक चैट विंडो खुल जाएगी.

-वीडियो आइकन पर टैप करें, जो कि टॉप राइट कॉर्नर पर मौजूद होगी.

क्या Gmail पर वीडियो कॉल कैसे कर सकते हैं?

1:1 वॉइस और वीडियो कॉल फीचर को गूगल चैट में जीमेल ऐप के अंदर रोल आउट किया है, जो कि iOS और एंड्रॉयड यूजर्स के लिए है. यूज़र्स हर चैट में दिख रहे icon पर टैप करके आसानी से वीडियो और वॉइस कॉल कर सकते हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

सस्ते फीचर फोन में पाएं 4जी का मजा, 1499 रुपये है शुरुआती कीमत

भारत में इसी दिसंबर में लॉन्च होगा Infinix Note 11 फोन, जानिए कीमत और फीचर्स से जुड़ी डिटेल

महिलाओं की वायरल अंतरंग तस्वीरें खोजकर खुद ही हटा देगा फेसबुक का नया फीचर

रिलायंस JIO ला रहा है स्मार्ट टीवी और टैबलेट, कम कीमत में मिलेगा कई फीचर्स

Honda ने अपनी क्रूजर बाइक को किया अपडेट, नजर आएंगे कई अच्छे फीचर्स

Leave a Reply