हॉलीवुड अभिनेता टॉम क्रूज ने मिशन इंपॉसिबल की टीम को क्रिसमस पार्टी देने के लिए क्रिसमस के 300 खास केक अमेरिका से मंगाए. इसके लिए उन्होंने अपने प्राइवेट जेट का सहारा लिया. यह दावा फिल्म में काम कर रहे क्रू ने किया है. द सन के अनुसार सूत्रों ने कहा कि 59 वर्षीय फिल्म स्टार ने 5500 मील (करीब 8,000 किलोमीटर) से ज्यादा का सफर तय करके केक लाने के लिए क्रूज ने हजारों भुगतान किए.
एक सूत्र ने कहा: ‘टॉम टीम को पार्टी देना चाहते थे. उन्होंने क्रिसमस के लिए फैसला किया कि अमेरिका स्थित लॉस एंजल्स में उसकी पसंदीदा बेकरी से ही केक आएगा. उन्होंने बेकरी को 300 केक बनाने का ऑर्डर किया और फिर उन्हें अपने जेट से ब्रिटेन वापस लाए.
क्रू मेंबर ने कहा ‘यह असाधारण है, लेकिन टॉम अविश्वसनीय रूप से उदार हैं और वह उन सभी के लिए कुछ खास करना चाहते थे जिन्होंने उनके साथ फिल्म में काम किया है.’ बता दें मिशन इंपॉसिबल की अगली फिल्म का प्रोडक्शन कोविड के चलते प्रभावित हुआ. जासूस के तौर पर एथन हंट की भूमिका निभाने वाले क्रूज़ ने एक्शन फिल्म पर 18 महीने से अधिक समय तक काम करने के बाद सितंबर में फिल्मिंग पूरा कर लिया.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-ब्लैक एंड स्लिवर ड्रेस में Cardi B का बोल्ड लुक, रैपर के लंबे नाखून बने अट्रैक्शन पॉइंट
बोल्ड लुक में मेडल लेने पहुंची माॅडल, यूनीक हेयर स्टाइल ने खींचा सबका ध्यान
मालदीव में इलियाना डीक्रूज ने मचाया बोल्ड अवतार में तहलका
उर्वशी रौतेला ने रेड स्कर्ट के साथ पहना सिर्फ ब्रालेट, पूल किनारे शूट किया बोल्ड वीडियो
ब्लू चैक शॉर्ट्स में रिहाना के बोल्ड लुक ने मचाया बवाल, फ्लॉन्ट किए बैली टैटू
Leave a Reply