पाकिस्तान में अब गैस संकट, मंत्री ने कहा- आने वाले सालों में पाक के पास गैस नहीं होगी

पाकिस्तान में अब गैस संकट, मंत्री ने कहा- आने वाले सालों में पाक के पास गैस नहीं होगी

प्रेषित समय :19:24:25 PM / Tue, Dec 14th, 2021

इस्लामाबाद. कई संकटों से पहले ही जूझ रहा पाकिस्तान पर अब गैस संकट के बादल छा रहे हैं. पाकिस्तान के सूचना मंत्री फवाद चौधरी ने मीडिया से बातचीत करते हुए गैस संकट की चेतावनी दी है. उन्होंने कहा है कि आने वाले सालों में पास्किस्तान के पास कोई गैस नहीं होगी. उन्होंने आगे कहा है कि पिछले दो सालों से देश में हर साल गैस में 9 फीसद की कमी हो रही है.

फवाद चौधरी ने आगे कहा है कि बड़े शहरों में 23 फीसद लोगों को रियायती दरों पर गैस उपलब्ध है और इसका बोझ देश के अन्य हिस्सों में बड़े पैमाने पर लोग वहन कर रहे हैं जो एलपीजी, कोयले और अन्य साधनों पर निर्भर हैं. उन्होंने कहा है कि बड़े शहरों में सस्ती दरों पर गैस मिलने वाले लोगों को अब अपनी आदतें बदल लेनी चाहिए. ऐसा अब और अधिक समय तक जारी नहीं रहेगी. उन्होंने आगे कहा है कि सभी को समान आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए सरकार को अपनी गैस प्रणाली का पुनर्गठन करना होगा.

रिपोर्ट्स बताती हैं कि पाकिस्तान गैस के भंडार में कमी की चुनौती का सामना करना पड़ रहा है. मामले को लेकर केंद्रीय मंत्रिमंडल ने पेट्रोलियम डिवीजन को लघु, मध्यम और दीर्घकालिक योजना तैयार करने का आदेश दिया है. फेडरल कैबिनेट ने पेट्रोलियम डिवीजन को गैस भंडार में कमी दर का पता लगाने के लिए भी कहा है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

पाकिस्तान की मस्जिद में ईशनिंदा के आरोपी का सिर कलम करना सीख रहीं छात्राएं

पाकिस्तानी युवक को हुआ मुंबई की लड़की से प्यार, बॉर्डर पार करने की कर रहा था कोशिश, BSF ने पकड़ा

सिद्धू के बयान पर मनीष तिवारी का पलटवार- पाकिस्तान जब तक आतंकियों को भेजना बंद नहीं करता, व्यापार की बात करना बेकार

फिर जागा सिद्धू का पाकिस्तान प्रेम, कहा- पाक से व्यापार हुआ तो 6 महीने में 60 सालों का विकास होगा

श्रीलंकाई मैनेजर की हत्या पर भड़के पीएम राजपक्षे, मैसेज कॉपी-पेस्ट कर मना रहे पाकिस्तानी पीएम इमरान के गुर्गे

Leave a Reply