एलन मस्क को टाइम मैगज़ीन ने चुना पर्सन ऑफ़ द ईयर

एलन मस्क को टाइम मैगज़ीन ने चुना पर्सन ऑफ़ द ईयर

प्रेषित समय :07:08:08 AM / Wed, Dec 15th, 2021

मुंबई. एलन मस्क को टाइम मैगज़ीन ने चुना ‘पर्सन ऑफ़ द ईयर’ टेस्ला के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एलन मस्क को टाइम मैगजीन ने 2021 का पर्सन ऑफ द ईयर चुना है.

मस्क को इस ख़िताब के लिए ऐसे साल चुना गया है जब उनकी इलेक्ट्रिक कार मेकर कंपनी टेस्ला दुनिया की सबसे महंगी कंपनी बन गई है, साथ ही इस साल उनकी कुल संपत्ति में ज़बरदस्त वृद्धि हुई और वे दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए.

इसकी घोषणा करते हुए, टाइम पत्रिका के प्रधान संपादक एडवर्ड फ़ेलसेन्थल ने कहा, “समाज में सबसे साहसी और बड़े परिवर्तनों के लिए, टेक टाइटन्स के युग की संभावनाओं को मूर्त रूप देने के लिए और समाज में व्याप्त संकट का समाधान खोजने के लिए एलन मस्क को टाइम पर्सन ऑफ़ द ईयर 2021 चुना गया है.

एलन मस्क, स्पेसएक्स के भी संस्थापक-सीईओ हैं. इसके अलावा वो ब्रेन-चिप स्टार्टअप न्यूरालिंक और इंफ्रास्ट्रक्चर फ़र्म द बोरिंग कंपनी का भी नेतृत्व करते हैं. बीते साल टाइम ने ये ख़िताब अमेरिका की उप राष्ट्रपति कमला हैरिस को दिया था.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

एलन मस्क की स्टार लिंक इंटरनेट सर्विस को लेकर सरकार ने जारी की एडवाइजरी

टेस्ला का शेयर बना रॉकेट : मुकेश अंबानी से तीन गुना से भी ज्यादा अमीर हैं एलन मस्क, एक दिन में 9 अरब डॉलर बढ़ी संपत्ति

एक ही दिन में 36.2 अरब डॉलर बढ़ी एलन मस्क की संपत्ति, एक ग्राहक के एक लाख गाडिय़ों के ऑर्डर का कमाल

मुकेश अंबानी, एलन मस्क और जेफ बेजोस के क्लब में हुए शामिल, बने दुनिया में 11वें सबसे अमीर शख्स

एलन मस्क की कंपनी स्टारलिंक भारत में अगले साल शुरू करेगी ब्रॉडबैंड सेवा, 7350 रुपये जमा करा रही

Leave a Reply