राजस्थान में जय महल पैलेस और रामबाग पैलेस होटल के विवाद का हुआ निपटारा

राजस्थान में जय महल पैलेस और रामबाग पैलेस होटल के विवाद का हुआ निपटारा

प्रेषित समय :07:54:23 AM / Wed, Dec 22nd, 2021

जयपुर  .राजस्थान में जय महल पैलेस होटल और रामबाग पैलेस पर मालिकाना हक को लेकर चल रही लंबी कानूनी लड़ाई का निपटारा हो गया. यह स्वामित्व की यह लड़ाई जयपुर के शाही परिवार के बीच चल रही थी. सुप्रीम कोर्ट के एक पैनल ने इस मामले में फैसला सुना दिया है. पैनल के फैसले के मुताबिक स्वर्गीय महारानी गायत्री देवी की पोते देवराज और पोती लालित्या को जय महल पैलेस होटल का मालिकाना हक का मिला है. वहीं उनके सौतेले चाचाओं के हिस्से रामबाग पैलेस आया है.

जस्टिस कूरियन थे मध्यस्थ

सुप्रीम कोर्ट ने 7 सितंबर 2021 को पूर्व सुप्रीम कोर्ट जज जस्टिस कूरियन जोसेफ को मध्यस्थ नियुक्त किया था. उन्होंने शीर्ष कोर्ट को इस मामले के मैत्रीपूर्ण समाधान संबधी रिपोर्ट सौंप दी थी. एडवोकेट अभिषेक कुमार राव ने बताया कि डीड के मुताबिक महारानी गायत्री देवी के पोते देवराज और पोती राजकुमारी लालित्या को अपने सौतेले चाचाओं से आलीशान हेरिटेज होटल जय महल का स्वामित्व मिल जाएगा. इस मामले में जस्टिस आर सुभाष रेड्डी और जस्टिस ऋषिकेश रॉय की बेंच ने पक्षों की उस प्रस्तुति का संज्ञान लिया कि सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज न्यायमूर्ति कुरियन जोसेफ ने सफलतापूर्वक मध्यस्थता की. साथ ही पक्षों द्वारा हस्ताक्षरित मूल निपटान ज्ञापन को अदालत में भेजा गया है. इसे अदालत ने 15 दिसंबर को रिकॉर्ड में लिया है.

पिछले साल दायर की थी अपील

राजकुमार देवराज और राजकुमारी लालित्या ने पिछले साल दो अलग-अलग अपील दायर की थी. इसमें उन्होंने 2018 में नेशनल कंपनी लॉ अपीलीय ट्रिब्यूनल के जय महल होटल प्राइवेट लिमिटेड और रामबाग पैलेस होटल प्राइवेट लिमिटेड के फैसले को चुनौती दी थी. अपील में जय सिंह और विजित सिंह दूसरा पक्ष था. एडवोकेट अभिषेक राव ने बताया कि जय सिंह और विजित सिंह जय महल पैलेस को हमारे क्लाइंट्स को हैंडओवर करने पर सहमत हो गए हैं. इसके साथ ही देवराज और लालित्या कुमारी को भी कुछ अन्य संपत्तियों पर से अपने अधिकार छोड़ने होंगे. इस मामले में टिप्पणी के लिए संपर्क करने पर शाही परिवार ने आंतरिक मामला बताकर कुछ बोलने से मना कर दिया.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

राजस्थान हाईकोर्ट का भारत सरकार को निर्देश: भारतीय नागरिक के शव को रूस में दफनाने की अनुमति नहीं दी जाये

राजस्थान: 31000 शिक्षकों की भर्ती का नोटिफिकेशन कभी भी हो सकता है जारी, शिक्षा निदेशालय ने सरकार को भेजा प्रस्ताव

राजस्थान: 14 साल के लड़के ने पड़ोस की 7 साल की बच्ची का किया रेप

राजस्थान में सेना की किशनगढ़ फील्ड फायरिंग रेंज में मोर्टार फटा, 1 जवान की मौत, 8 घायल

राजस्थान के सीकर में सास-बहू की धारदार हथियार से हत्या, 50 लाख का सोना लूटा

Leave a Reply