आज का दिनः रविवार 26 दिसंबर 2021, भानु सप्तमी: भगवान भास्कर की आराधना से मिलेगी प्रतिष्ठा!

आज का दिनः रविवार 26 दिसंबर 2021, भानु सप्तमी: भगवान भास्कर की आराधना से मिलेगी प्रतिष्ठा!

प्रेषित समय :17:58:22 PM / Sat, Dec 25th, 2021

-प्रदीप लक्ष्मीनारायण द्विवेदी
* भानु सप्तमी को धर्मग्रंथों में बड़ा ही पवित्र दिन माना गया है.
* रविवार के दिन सप्तमी तिथि हाती है तो भानु सप्तमी कहलाती है.
* इस अवसर पर भगवान भास्कर के निमित्त व्रत करते हुए उनकी उपासना करने से अत्यधिक पुण्य प्राप्त होता है.
* ताम्र के कलश में शुद्ध पवित्र जल भरकर तथा उसमें लाल चंदन, अक्षत, लाल रंग के फूल आदि डालकर भगवान भास्कर को अध्र्य देना चाहिए.
* धर्मशास्त्रों में भानु सप्तमी के पर्व को सूर्य ग्रहण के समान प्रभावी बताया गया है, इसलिए इस दिन जप, होम, दान आदि करने पर उसका अनन्त शुभ फल प्राप्त होता है.
* जिनकी जन्म पत्रिका में सूर्यदेव अकारक हैं उन्हें इस अवसर पर गेंहू, स्वर्ण, गुड़ आदि का दान करना चाहिए.
* कार्य-व्यवसाय में प्रगति के लिए 1, 10, 19 और 28 जन्म दिनांक वालों को बंदरों को गुड़-चना देना चाहिए.
॥आरती श्री सूर्यदेव॥
जय कश्यप-नन्दन,ॐ जय अदिति नन्दन.
त्रिभुवन - तिमिर - निकन्दन,भक्त-हृदय-चन्दन॥
जय कश्यप-नन्दन, ॐ जय अदिति नन्दन.
सप्त-अश्वरथ राजित,एक चक्रधारी.
दु:खहारी, सुखकारी,मानस-मल-हारी॥
जय कश्यप-नन्दन, ॐ जय अदिति नन्दन.
सुर - मुनि - भूसुर - वन्दित,विमल विभवशाली.
अघ-दल-दलन दिवाकर,दिव्य किरण माली॥
जय कश्यप-नन्दन, ॐ जय अदिति नन्दन.
सकल - सुकर्म - प्रसविता,सविता शुभकारी.
विश्व-विलोचन मोचन,भव-बन्धन भारी॥
जय कश्यप-नन्दन, ॐ जय अदिति नन्दन.
कमल-समूह विकासक,नाशक त्रय तापा.
सेवत साहज हरतअति मनसिज-संतापा॥
जय कश्यप-नन्दन, ॐ जय अदिति नन्दन.
नेत्र-व्याधि हर सुरवर,भू-पीड़ा-हारी.
वृष्टि विमोचन संतत,परहित व्रतधारी॥
जय कश्यप-नन्दन, ॐ जय अदिति नन्दन.
सूर्यदेव करुणाकर,अब करुणा कीजै.
हर अज्ञान-मोह सब,तत्त्वज्ञान दीजै॥
जय कश्यप-नन्दन, ॐ जय अदिति नन्दन!

- आज का राशिफल -

मेष राशि:- कार्यालय में तथा व्यावसायिक स्थल पर आपकी प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. पदोन्नति के योग हैं. गृहस्थजीवन में आनंद का वातावरण रहेगा. शारीरिक हानि के योग होने से संभल कर रहें तथा गिरने से बचें. मित्रों, स्नेहीजनों के साथ भेंट होगी. मानसिक रुप से शांति रहेगी.

वृष राशि:- स्वास्थ्य के प्रति जागरुक रहने जरूरत है. मानसिक स्वस्थता कम रहेगी. कोर्ट-कचहरी की झंझट में न पड़िएगा. अनुचित स्थान पर पूंजी-निवेश न हो इसका ध्यान रखिएगा. परिवार के सदस्य विरोधी व्यवहार कर सकते है. अकस्मात से दूर रहिएगा. क्रोध पर संयम रखिएगा. धन के खर्च का योग है.

मिथुन राशि:- आज आप पारिवारिक तथा सामाजिक बातों में विशेष लिप्त रहेंगे. मित्रों से भेंट होगी और उनके पीछे खर्च करना पड़ेगा. रमणीय स्थान पर प्रवास-पर्यटन की संभावना है. प्रत्येक क्षेत्र में आपको लाभ होगा. जीवनसाथी के इच्छुकों को अच्छा जीवनसाथी मिलने का योग है.

कर्क राशि:- आपके लिए समय शुभ है  मन में संवेदनशीलता की मात्रा अधिक रहेगी. शारीरिक स्फूर्ति का अभाव रहेगा. मानसिक व्यग्रता भी रहेगी. धन और कीर्ति की हानि होगी. माता के स्वास्थ्य की चिंता रहेगी. निकट के सम्बंधियों के साथ झगड़े या विवाद के कारण मन को चोट पहुंचने के प्रसंग बनेंगे.

सिंह राशि:- नए कार्य के प्रारंभ के लिए आज का दिन शुभ है ऐसा गणेशजी कहते हैं. दिनभर चित्त की प्रसन्नता बनी रहेगी. भाई-बंधुओं के साथ गृहविषयक आवश्यक चर्चा करेंगे. आर्थिक लाभ तथा भाग्यवृद्धि के योग हैं. छोटे प्रवास का आयोजन हो सकता है. मित्रों के साथ भेंट होने से मन प्रफुल्लित होगा. कार्य में सफलता मिलेगी.

कन्या राशि:- आप का दिन मिश्र फलदायी है ऐसा  असमंजस के कारण निर्णय लेना कठिन होगा. मन में व्यग्रता रहेगी. परिवारजनों के साथ मनमुटाव न हो इसका ध्यान रखिएगा. कार्य में अपेक्षित सफलता न मिलने से निराशा होगी. कार्यभार भी बढ सकता है. निरर्थक खर्च होगा.

तुला राशि:- वैभवी जीवनशैली तथा मनोरंजक प्रवृत्तियों से आज आप आनंदित रहेंगे व्यावसायिक क्षेत्र में आप को लाभ होगा. आरोग्य अच्छा रहेगा. मान-प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. यात्रा या प्रवास का आयोजन कर सकेंगे.

वृश्चिक राशि:- आज का दिन मध्यम फलदायी होगा. पारिवारिक सदस्यों के साथ वाणी में संयम बरतिएगा. जिससे संघर्ष टाल सकेंगे. दैनिक कार्य में विघ्न आ सकते हैं. इसलिए कार्य संपन्न होने में मदद मिलेगी. अधिक परिश्रम के बाद भी प्राप्ति कम होने से हताशा का अनुभव हो सकता है. माता की चिंता बनी रहेगी.

धनु राशि:- आज के दिन आपको किसी भी तरह के कलह और चर्चा से दूर रहे! आकस्मिक खर्च की संभावना है. विद्यार्थियों को पढाई में बाधाएं आ सकती हैं. प्रियजन के साथ हुई मुलाकात से मन आनंदित होगा. पेट से सम्बंधित पीड़ा हो सकती है. शेयर-सट्टे में निवेश करने में सावधानी बरतिएगा.

मकर राशि:- आज आप घर की बातों के प्रति अधिक ही ध्यान देंगे. परिवारजनों के साथ बैठकर महत्त्वपूर्ण चर्चा करेंगे तथा घर की कायापलट करने के लिए कुछ नई साज-सजावट का विचार करेंगे. आज आपको अपने कार्य में संतोष का अनुभव होगा. परिवार के साथ अच्छा समय बिताएंगे.

कुम्भ राशि:- विदेश में स्थित स्नेहीजन तथा मित्रों के समाचार आपको आनंद प्रदान करेंगे. विदेश जाने के इच्छुक व्यक्ति के लिए अच्छा अवसर है. लंबे प्रवास का आयोजन हो सकता है. एक-दो धार्मिक स्थल की यात्रा से आपका मन प्रफुल्लित होगा. कार्यालय या व्यापार के स्थल पर कार्यभार अधिक रहेगा. फिर भी आर्थिक लाभ होने की संभावना है.

मीन राशि:- निषेधात्मक विचारों से दूर रहने की सलाह  नए कार्य का प्रारंभ न करें. क्रोध की भावना को संयम में नहीं रखेंगे तो अनिष्टकर प्रसंग होने की संभावना है. खर्च अधिक होगा. धन के संकट का अनुभव होगा. निषेधात्मक विचारों से दूर रहिएगा. आध्यात्मिकता और ईश्वर की प्रार्थना से राहत मिलेगी.

*आचार्य पं. श्रीकान्त पटैरिया (ज्योतिष विशेषज्ञ) वाट्सएप नम्बर 9131366453 

* यहां राशिफल चन्द्र के गोचर पर आधारित है, व्यक्तिगत जन्म के ग्रह और अन्य ग्रहों के गोचर के कारण शुभाशुभ परिणामों में कमी-वृद्धि संभव है, इसलिए अच्छे समय का सद्उपयोग करें और खराब समय में सतर्क रहें.- 

 - रविवार का चौघडिय़ा -

दिन का चौघडिय़ा                रात्रि का चौघडिय़ा
पहला- उद्वेग                       पहला- शुभ
दूसरा- चर                              दूसरा- अमृत
तीसरा- लाभ                        तीसरा- चर
चौथा- अमृत                         चौथा- रोग
पांचवां- काल                      पांचवां- काल
छठा- शुभ                               छठा- लाभ
सातवां- रोग                      सातवां- उद्वेग
आठवां- उद्वेग                        आठवां- शुभ

* चौघडिय़ा का उपयोग कोई नया कार्य शुरू करने के लिए शुभ समय देखने के लिए किया जाता है. 
* दिन का चौघडिय़ा- अपने शहर में सूर्योदय से सूर्यास्त के बीच के समय को बराबर आठ भागों में बांट लें और हर भाग का चौघडिय़ा देखें.
* रात का चौघडिय़ा- अपने शहर में सूर्यास्त से अगले दिन सूर्योदय के बीच के समय को बराबर आठ भागों में बांट लें और हर भाग का चौघडिय़ा देखें.
* अमृत, शुभ, लाभ और चर, इन चार चौघडिय़ाओं को अच्छा माना जाता है और शेष तीन चौघडिय़ाओं- रोग, काल और उद्वेग, को उपयुक्त नहीं माना जाता है.
* यहां दी जा रही जानकारियां संदर्भ हेतु हैं, स्थानीय परंपराओं और धर्मगुरु-ज्योतिर्विद् के निर्देशानुसार इनका उपयोग कर सकते हैं.
* अपने ज्ञान के प्रदर्शन एवं दूसरे के ज्ञान की परीक्षा में समय व्यर्थ न गंवाएं क्योंकि ज्ञान अनंत है और जीवन का अंत है! 

पंचांग  
रविवार, 26 दिसंबर, 2021
भानु सप्तमी
शक सम्वत1943   प्लव
विक्रम सम्वत2078
काली सम्वत5122
प्रविष्टे / गत्ते11
मास पौष
दिन काल10:19:32
तिथिसप्तमी - 20:11:06 तक
नक्षत्रउत्तरा फाल्गुनी - 29:26:08 तक
करणविष्टि - 08:16:17 तक, बव - 20:11:06 तक
पक्ष कृष्ण
योग आयुष्मान - 10:22:06 तक
सूर्योदय07:11:43
सूर्यास्त17:31:15
चन्द्र राशि सिंह - 11:14:28 तक
चन्द्रोदय24:02:00
चन्द्रास्त12:01:00
ऋतु शिशिर
अभिजित मुहूर्त 11:49 ए एम से 12:32 पी एम
अग्निवास पृथ्वी - 08:08 पी एम तक , आकाश
दिशा शूल पश्चिम
नक्षत्र शूल उत्तर - 05:26 ए एम, दिसम्बर 27 तक
चन्द्र वास पूर्व - 11:14 ए एम तक
दक्षिण - 11:14 ए एम से पूर्ण रात्रि तक
राहु वास उत्तर

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

शुभ कार्यों में नवग्रहों का पूजन क्यों ?

देहरी पूजन की विधि

तुलसी विवाह एवं शालिग्राम पूजन

दीपावली: अमावस और स्थिर लग्न मे पूजन कर महालक्ष्मी की कृपा प्राप्त करें

Leave a Reply