आज का दिनः बुधवार 29 दिसंबर 2021, सात जन्मों के कष्ट काटे श्रीदुर्गासप्तश्लोकी!

आज का दिनः बुधवार 29 दिसंबर 2021, सात जन्मों के कष्ट काटे श्रीदुर्गासप्तश्लोकी!

प्रेषित समय :21:05:12 PM / Tue, Dec 28th, 2021

- प्रदीप लक्ष्मीनारायण द्विवेदी  
* देवी आराधना से जीवन के तमाम कष्ट समाप्त होते हैं.
* कष्ट मुक्त सुखद जीवन के लिए श्रीदुर्गासप्तश्लोकी आराधना करनी चाहिए, इससे सात जन्मों के कष्ट कट जाते हैं...
.. अथ सप्तश्लोकी दुर्गा ..
शिव उवाच...
देवि त्वं भक्तसुलभे सर्वकार्यविधायिनी .
कलौ हि कार्यसिद्ध्यर्थमुपायं ब्रूहि यत्नतः ॥
देव्युवाच...
शृणु देव प्रवक्ष्यामि कलौ सर्वेष्टसाधनम् .
मया तवैव स्नेहेनाप्यम्बास्तुतिः प्रकाश्यते ॥
ॐ अस्य श्रीदुर्गासप्तश्लोकीस्तोत्रमहामन्त्रस्य नारायण ऋषिः .
अनुष्टुभादीनि छन्दांसि . श्रीमहाकालीमहालक्ष्मीमहासरस्वत्यो देवताः .
श्रीदूर्गाप्रीत्यर्थं सप्तश्लोकी दुर्गापाठे विनियोगः ॥
ज्ञानिनामपि चेतांसि देवी भगवती हि सा .
बलादाकृष्य मोहाय महामाया प्रयच्छति ॥1॥
दुर्गे स्मृता हरसि भीतिमशेषजन्तोः
स्वस्थैः स्मृता मतिमतीव शुभां ददासि .
दारिद्र्यदुःखभयहारिणि का त्वदन्या 
सर्वोपकारकरणाय सदाऽऽर्द्रचित्ता ॥2॥
सर्वमङ्गलमाङ्गल्ये शिवे सर्वार्थसाधिके .
शरण्ये त्र्यम्बके गौरि नारायणि नमोऽस्तु ते ॥3॥
शरणागतदीनार्तपरित्राणपरायणे .
सर्वस्यार्तिहरे देवि नारायणि नमोऽस्तु ते ॥4॥
सर्वस्वरूपे सर्वेशे सर्वशक्तिसमन्विते .
भयेभ्यस्त्राहि नो देवि दुर्गे देवि नमोऽस्तु ते ॥5॥
रोगानशेषानपहंसि तुष्टा रुष्टा तु कामान् सकलानभीष्टान् .
त्वामाश्रितानां न विपन्नराणां त्वामाश्रिता ह्याश्रयतां प्रयान्ति ॥6॥
सर्वाबाधाप्रशमनं त्रैलोक्यस्याखिलेश्वरि .
एवमेव त्वया कार्यमस्मद्वैरि विनाशनम् ॥7॥
॥ इति दुर्गासप्तश्लोकी सम्पूर्णा ॥

- आज का राशिफल- 

मेष राशि:- आज का दिन आपके लिए कुछ विपरीत परिस्थितियों को लेकर आ सकता है. नए कार्य को सावधानीपूर्वक शुरू करें. निराशा मिल सकती है. अपनी इच्छा शक्ति मजबूत रखें. रिश्तों में बहस में ना पड़ें, इससे आपका समय खराब होगा.

वृष राशि:- कोई अनचाहा बदलाव आपको थोड़ा परेशान कर सकता है. आप निराश और हताश महसूस करेंगे. जरूरी कामों को आज के दिन के लिए टाल दें. कोई जोखिम ना लें, किसी भी निवेश आदि से बचें.

मिथुन राशि:- कार्य और व्यक्तिगत जीवन मे कमिटमेंट करने के पहले सोचें, कमिटमेंट ना करना बेहतर हो सकता है. आपके अनुभव के आधार पर निर्णय लेना फायदेमंद साबित हो सकता है.

कर्क राशि:- बड़ी सफलता के लिए आवश्यक कदम होगा. नई नौकरी के योग है. धन संबंधित समस्या से छुटकारा मिल सकता है. नए अवसरों में सीखने को बहुत कुछ मिलेगा. ट्रैडिंग का व्यवसाय आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है.

सिंह राशि:- आज आपको बैलेंस करना होगा, अपने काम औऱ पारिवारिक जीवन में बेहतर सामंजस्य के लिए प्राथमिकता को तय कीजिए. आज नए प्रयोग से आपको सफलता तो मिलेगी लेकिन दूसरों के मतों का भी ध्यान रखें.

कन्या राशि:- दिन आपके लिए काफी संघर्षमय रहेगा, परिणाम के लिए संघर्ष करना पड़ेगा. इस दौरान कई नए लोगों से मुलाकात होगी, जो जीवन के नए पाठ सिखाएंगे. कॉम्पिटिशन की भावना ना रखें.

तुला राशि:- आज आपके पास कठोर निर्णय लेने का समय है. अपने काम की पूरी रूपरेखा बनाकर ही आपको आगे बढ़ना चाहिए. आपको अपने अधिकारों को ठीक से समझते हुए उनका उपयोग करना होगा.

वृश्चिक राशि:- करियर में नई ऊंचाइयां मिल सकती हैं. अप्रत्याशित घटनाएं हो सकती हैं, सावधान रहें. पारिवारिक जीवन मे पुराने बिगड़े रिश्ते सुधारने का समय है. समय अनुकूल रहेगा, सफलता मिलेगी.

धनु राशि:- आज आपकी पुरानी यादें ताजा होंगी, नए लोगों से जान-पहचान हो सकती है. दिन आपके लिए मांगलिक योग भी लेकर आ सकता है. परिवार में कोई शुभ प्रसंग आ सकता है.

मकर राशि:- आज आपको कुछ खास काम की नई जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है, जिसको आप बखूबी अंजाम देंगे.आप कुछ नया करने के लिए हमेशा तैयार से रहेंगे और काम को एन्जॉय करेंगे. आपकी समझ के दायरे भी बढ़ेंगे.

कुम्भ राशि:- आज आप खुद को भावनात्मक रूप से बेहद मजबूत महसूस करेंगे. जिससे आपके रिश्ते में भी मजबूती आएगी. आप कुछ जगहों पर बहादुर साबित हो सकते हो. कार्य स्थल पर सफलता मिलेगी.

मीन राशि:- आज आपको असुरक्षा की भावना परेशान कर सकती है. आप अपने आसपास की गैरजरूरी चीजों के प्रति भी आसक्त होंगे. आपका व्यवहार थोड़ा कंजूस व्यक्ति जैसा होगा पर कुछ स्थिति में आप उदार भी होंगे.

* आचार्य पं. श्रीकान्त पटैरिया (ज्योतिष विशेषज्ञ) वाट्सएप नम्बर 9131366453

* यहां राशिफल चन्द्र के गोचर पर आधारित है, व्यक्तिगत जन्म के ग्रह और अन्य ग्रहों के गोचर के कारण शुभाशुभ परिणामों में कमी-वृद्धि संभव है, इसलिए अच्छे समय का सद्उपयोग करें और खराब समय में सतर्क रहें.

- बुधवार का चौघडिय़ा -

दिन का चौघडिय़ा               रात्रि का चौघडिय़ा
पहला- लाभ                       पहला- उद्वेग
दूसरा- अमृत                         दूसरा- शुभ
तीसरा- काल                      तीसरा- अमृत
चौथा- शुभ                            चौथा- चर
पांचवां- रोग                          पांचवां- रोग
छठा- उद्वेग                         छठा- काल
सातवां- चर                          सातवां- लाभ
आठवां- लाभ                        आठवां- उद्वेग

* दिन का चौघडिय़ा- अपने शहर में सूर्योदय से सूर्यास्त के बीच के समय को बराबर आठ भागों में बांट लें और हर भाग का चौघडिय़ा देखें.
* रात का चौघडिय़ा- अपने शहर में सूर्यास्त से अगले दिन सूर्योदय के बीच के समय को बराबर आठ भागों में बांट लें और हर भाग का चौघडिय़ा देखें.
* अमृत, शुभ, लाभ और चर, इन चार चौघडिय़ाओं को अच्छा माना जाता है और शेष तीन चौघडिय़ाओं- रोग, काल और उद्वेग, को उपयुक्त नहीं माना जाता है.
* यहां दी जा रही जानकारियां संदर्भ हेतु हैं, स्थानीय पंरपराओं और धर्मगुरु-ज्योतिर्विद् के निर्देशानुसार इनका उपयोग कर सकते हैं.
* अपने ज्ञान के प्रदर्शन एवं दूसरे के ज्ञान की परीक्षा में समय व्यर्थ न गंवाएं क्योंकि ज्ञान अनंत है और जीवन का अंत है! 

पंचांग  
बुधवार, 29 दिसंबर, 2021
शक सम्वत1943   प्लव
विक्रम सम्वत2078
काली सम्वत5122
प्रविष्टे / गत्ते14
मास पौष
दिन काल10:20:13
तिथिदशमी - 16:15:09 तक
नक्षत्रस्वाति - 26:39:12 तक
करणविष्टि - 16:15:09 तक, बव - 27:03:10 तक
पक्ष कृष्ण
योग सुकर्मा - 25:16:12 तक
सूर्योदय07:12:50
सूर्यास्त17:33:04
चन्द्र राशि तुला
चन्द्रोदय27:10:00
चन्द्रास्त13:41:00
ऋतु शिशिर
अभिजित मुहूर्त कोई नहीं
अग्निवास पाताल - 04:12 पी एम तक ,पृथ्वी
दिशा शूल उत्तर
चन्द्र वास पश्चिम
राहु वास दक्षिण-पश्चिम

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

शुभ कार्यों में नवग्रहों का पूजन क्यों ?

गीता जयंती और मोक्षदा एकादशी पर जानिए महत्व, पूजा विधि एवं पूजन के शुभ मुहूर्त

देहरी पूजन की विधि

तुलसी विवाह एवं शालिग्राम पूजन

Leave a Reply