नई दिल्ली. भारतीय शेयर बाजार ने 2021 के अंतिम दिन अच्छी बढ़त बनाई. शुक्रवार को निफ्टी 50, बीएसई सेंसेक्स और बैंक निफ्टी में अच्छा उछाल देखा गया. लगभग सभी सेक्टर बढ़त पर बंद हुए. यह बढ़त सुबह बाजार खुलने के साथ बंद होते समय भी बरकरार रही.
भारतीय शेयर बाजार ने 2021 के अंतिम दिन अच्छी बढ़त बनाई. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के टॉप 50 वाले निफ्टी 50 में 150 अंकों की बढ़त देखी गई, तो बीएसई सेंसेक्स में 459.50 अंकों की बढ़त दर्ज की गई. आज निफ्टी 0.87% बढ़कर 17354 पर तो बीएसई सेंसेक्स 0.80% गिरकर 58253.82 पर बंद हुए. इसके अवाला निफ्टी बैंक (Nifty Bank) 418.10 अंकों (1.19%) के उछाल के साथ 35481.70 पर बंद हुआ. Nifty IT में भी 0.11% मतलब 42.20 अंकों का उछाल आया और यह 38701 पर बंद हुआ.
इसके अवाला निफ्टी बैंक (Nifty Bank) 334.10 अंकों की गिरावट के साथ 34857.10 पर बंद हुआ.
शुक्रवार (31 दिसंबर 2021) की सुबह बाजार गैप-अप खुला और फिर इसने पीछे मुड़कर नहीं देखा. इस सप्ताह की बात करें तो निफ्टी ने 17 हजार के महत्वपूर्ण स्तर को नहीं तोड़ा और लगातार ऊपर बना रहा.
टॉप गेनर और लूजर (Top Gainer & Loser)
निफ्टी 50 में आज Hindalco Industries में 5.67%, Titan में 3.49 %, UltraTech Cement में 2.62 %, Tata Motors में 2.55 % और Kotak Mahindra Bank में 2.33 % की बढ़त देखी गई. निफ्टी 50 में ही सबसे ज्यादा गिरावट दर्ज करने वाले शेयरों में NTPC (-1.97 %), Cipla (-.91 %), Tech Mahindra (-.52 %), Power Grid (-.46 %) और Infosys (-.27 %) रहे.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, निफ्टी 17,203 अंक पर हुआ बंद
शेयर मार्केट: खराब शुरुआत के बाद बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, 200 अंक से अधिक उछला सेंसेक्स
शेयर बाजार की तेजी पर शुरुआत, सेंसेक्स 57,350 के पार खुला, निफ्टी 17150 के ऊपर पहुंचा
शेयर बाजार में रही तेजी, सेंसेक्स 340 अंक ऊपर बंद, 17000 के पार हुआ निफ्टी
Leave a Reply