भारतीय सेना ने चीन के अंदाज में द‍िया उसे जवाब, गलवान में फहराया ति‍रंगा

भारतीय सेना ने चीन के अंदाज में द‍िया उसे जवाब, गलवान में फहराया ति‍रंगा

प्रेषित समय :16:05:11 PM / Tue, Jan 4th, 2022

नई दिल्ली. भारतीय सेना ने चीन के ही अंदाज में एक बार फि‍र चीन को जवाब द‍िया है. चीन की तरफ से की गई भड़काने वाली हरकत के बाद भारतीय ने सेना ने भी चीन को उसी के अंदाज में मुंह तोड़ जवाब द‍िया है. चीन के बाद भारतीय सेना ने भी नए साल के अवसर पर गलवान घाटी पर त‍िरंगा फहराया है. जि‍सकी तस्‍वीरें सेना की तरफ से मंगलवार को सार्वजन‍िक जारी की गई हैं.

नए साल के अवसर पर झंडों के माध्‍यम से कूटनीति‍क युद्ध का सहारा पहले चीन ने ल‍िया था. पहले चीन ने नए साल के अवसर पर भारतीय सेना को उपहार भेंट क‍िए थे. ज‍िसके बाद यह अंदाजा लगाया जा रहा था क‍ि दोनों देशों के बीच गलवान में लंबे समय से जमी बर्फ नए साल के अवसर पर प‍िघलने जा रही है, लेक‍िन इसके बाद चीन की सेना ने भारतीय सेना को भड़काने का प्रयास करते हुए गलवान घाटी में अपने अध‍िकार वाले डेमचौक और हॉट स्‍‍िप्र‍ंग वाले इलाके में अपना राष्ट्रीय झंडा फहरा द‍िया था. ज‍िसके बाद चीन के सरकारी मीडि‍या ने उस व‍ीडि‍यो को सोशल मीड‍ि‍या पर प्रसार‍ित करते हुए चीनी सेना की तारीफ की थी. ग्‍लोबल टाईम्‍स ने ल‍िखा था क‍ि ”गलवान घाटी में एक इंज भी मत जमीन मत छोड़ो, 1 जनवरी को पीएलए के जवानों ने चीनी जनता को संदेश द‍िया.

चीनी सेना की तरफ से गलवान घाटी में अपने देश का राष्ट्रीय झंडा फहराए जाने का वीड‍ियो वायरल होने के बाद इसको लेकर देश में राजनी‍त‍िक व‍िवाद गहरा गया था. गलवान घाटी में चीनी झंडे को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी से सवाल क‍िया था. राहुल गांधी ने एक ट्व‍िट करते हुए कहा था क‍ि ”गलवान में हमारा त‍िरंगा ही अच्‍छा लगता है, चीन को जवाब देना होगा, मोदी ची चुप्‍पी तोड़ो.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

भारतीय सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे ने संभाला चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी के अध्यक्ष का पदभार

जैसलमेर में पकड़ा गया पाकिस्तानी जासूस, भारतीय सेना की गतिविधियों के बारे में दे रहा था जानकारी

भारतीय सेना में 39 महिला अफसरों को मिला स्थायी कमीशन

ICICI बैंक ने भारतीय सेना के साथ MoU किया रिन्यू, जवानों को मिलेगा 50 लाख रुपये का एक्सीडेंटल बीमा

LAC पर भारतीय सेना ने तैनात की K9 वज्र की पहली रेजिमेंट, 50 किमी दूर से दुश्मन को बना सकती है निशाना

Leave a Reply