लखनऊ. देश के साथ ही उत्तर प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना के मामलों का असर अब राज्य में दिखने लगा है. राज्य में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सियासी दलों ने अपने रैलियों को रद्द करना शुरू कर दिया है और वह डिजिटल रैलियों के जरिए जनता को साधने में जुट गई है. राज्य में बीजेपी, कांग्रेस और समाजवादी पार्टी ने अपनी रैलियां रद्द कर दी हैं. फिलहाल राजधानी लखनऊ में नौ जनवरी को बीजेपी की प्रस्तावित रैली रद्द कर दी गई है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बड़ी रैली को संबोधित करने वाले थे. वहीं पीएम मोदी की लखनऊ रैली को काफी अहम माना जा रहा था और कहा जा रहा था कि इस रैली के लिए राज्य में चुनावी शंखनाद किया जाएगा.
राज्य में कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है और राज्य में पांच दिनों में कोरोना संक्रमण के 4537 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद राज्य में सियासी दलों की चिंता बढ़ गई है. वहीं स्वास्थ् विशेषज्ञों का भी दावा है कि राज्य में कोरोना के मामलों में इजाफा होगा. लिहाजा सभी सिसायी दल भीड़ से बचने की तैयारी कर रहे हैं. ताकि राज्य में कोरोना ज्यादा न फैले और इसका चुनाव में ज्यादा असर ना दिखे. वहीं मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक राज्य में बीजेपी के साथ ही समाजवादी पार्टी ने भी अपनी विजय रथ यात्रा रद्द कर दी है. जाकनारी के मुताबिक अखिलेश यादव का सात से नौ जनवरी तक गोंडा, बस्ती और अयोध्या में रथयात्रा निकालने का कार्यक्रम था और इस कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया है.
राज्य में कांग्रेस ने भी अपनी रैलियों को रद्द कर दिया है. कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) केसी वेणुगोपाल ने बड़ी रैलियों को स्थगित करने का फैसला किया है. उन्होंने कहा है कि पार्टी ने राज्य इकाइयों से स्थिति का आकलन कर रैलियों पर निर्णय लेने को कहा है. वहीं राज्य में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के चुनावी अभियान ‘मैं लड़की हूं, लड़ सकती हूं’ को रद्द कर दिया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक प्रवक्ता अशोक सिंह ने यह जानकारी दी है और कहा कि कांग्रेस राज्य में घर-घर जाकर अभियान जारी रखेगी.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-यूपी में 8वीं, 12वीं पास व ग्रेजुएट युवाओं के लिए भर्ती
यूपी में आज भी मोदी ही हैं जीत का फुलप्रूफ फार्मूला
यूपी के आलू पर सियासत: तेलंगाना ने लगाई रोक, जानिए कैसे ओवैसी की बढ़ेगी सियासी मुश्किलें
यूपी: अखिलेश भी लड़ेंगे विधानसभा चुनाव, बोले- समाजवादी पार्टी जहां से कहेगी वहां से तैयार
यूपी: अखिलेश भी लड़ेंगे विधानसभा चुनाव, बोले- समाजवादी पार्टी जहां से कहेगी वहां से तैयार
तेलंगाना और यूपी में आलू पर तकरार, फंस गए ओवैसी, जानें क्या है विवाद
Leave a Reply