नई दिल्ली. शुक्रवार, 7 जनवरी 2022 को भी क्रिप्टोकरेंसी बाजार में गिरावट देखने को मिली. लगभग सभी बड़ी करेंसीज़ लाल रंग के निशान पर ट्रेड कर रही थीं. ग्लोबल क्रिप्टो मार्केट पिछले 24 घंटों के दौरान 2.96 प्रतिशत तक गिर गई. भारतीय समय के अनुसार सुबह 9:50 पर ग्लोबल क्रिप्टो मार्केट कैप 1.98 ट्रिलियन डॉलर रह गया था. सबसे ज्यादा गिरावट एथेरियम में देखी गई. बिटकॉइन में भी अच्छी खासी गिरावट रही.
बड़ी करेंसी बिटकॉइन में 3.97% की गिरावट आई थी, जबकि इथेरियम 7.81% तक गिर चुकी थी. सोलाना में 7.72% की गिरावट देखने को मिली, जबकि बिनांस कॉइन 4.25% तक गिर चुका था. बिटकॉइन 3.97% प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट के साथ $41,378.22 पर ट्रेड कर रहा था. इसका बाजार मूल्यांकन घटकर 791 बिलियन डॉलर रह गया, जबकि कल गुरुवार को ये 811 बिलियन डॉलर था. बिटकॉइन ने पिछले 24 घंटों में $41,767.75 का लो और $43,551.83 का हाई बनाया है.
7.81% प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट के साथ इथेरियम को $3,199.14 पर ट्रेड करते देखा गया. इथेरियम ने पिछले 24 घंटों में $3,239.16 का लो और $3,478.62 का हाई बनाया है. इसकी मार्केट कैप घटकर 386 बिलियन डॉलर रह गई है. बिनांस कॉइन 3.98% प्रतिशत की गिरावट के साथ $448 पर ट्रेड कर रहा था. सोलाना 7.46% प्रतिशत टूटकर $138.54 पर खड़ी थी.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-बाजार में हाहाकार: क्रिप्टोकरंसी बाजार में भयंकर गिरावट
क्रिप्टोकरेंसी की बड़ी कंपनियों पर DGGI का छापा, मिले टैक्स चोरी के सबूत: रिपोर्ट
क्रिप्टोकरेंसी बाजार में उछाल, 40 प्रतिशत के पार हुआ बिटकॉइन का प्रभुत्व
भारत में क्रिप्टोकरेंसी के 60 फीसदी निवेशक हैं 28 साल से कम उम्र के
Leave a Reply