एक दिन में कितने अखरोट खाने चाहिए? जानें इसे खाने का बेस्ट तरीका

एक दिन में कितने अखरोट खाने चाहिए? जानें इसे खाने का बेस्ट तरीका

प्रेषित समय :11:35:30 AM / Sat, Jan 8th, 2022

सर्दियों में कई ड्राई फ्रूट्स का सेवन करने से न सिर्फ आपकी इम्यूनिटी मजबूत होती है बल्कि इससे आपका डाइजेशन सिस्टम भी ठीक रहता है लेकिन कई बार ऐसा होता है कि लोगों को अखरोट के सेवन के सही तरीके को लेकर कंफ्यूजन होती है, जिससे अखरोट फायदे की जगह नुकसान कर देता है. आइए, जानते हैं कि एक दिन में कितने और किस तरह अखरोट का सेवन करना चाहिए-

एक कप अखरोट में छुपे हैं ये पोषक तत्व

अखरोट का एक कप यानी  30 ग्राम में कार्बोहाइड्रेट्स की मात्रा 3.89 ग्राम, शुगर 1 ग्राम, फाइबर 2 ग्राम, आयरन 0.72 मिलीग्राम, प्रोटीन 5 ग्राम और फैट्स 20 ग्राम होते हैं. उसमें फॉस्पोरस, विटामिन बी6, मैग्नीशियम, कॉपर, मोनोअनसैचुरेटेड और पॉलीअनसैचुरेटेड फैट्स समेत विटामिन और मिनरल्स की अच्छी मात्रा पाई जाती है. मोनोअनसैचुरेटेड और पॉलीअनसैचुरेटेड फैट्स की वजह से अखरोट दिल के लिए अच्छा समझा जाता है.

इन फायदों के लिए खाएं भिगाए हुए अखरोट

-डायबिटीज में फायदेमंद.

-कब्ज दूर कर पाचन में मददगार.

-हड्डियों को मजबूत बनाता है अखरोट.

-हार्ट को हेल्दी रखता है अखरोट.

-कैंसर के खतरे को कम करता है.

-इम्यूनिटी बढ़ाता है अखरोट.

-तनाव कम करने में मददगार.

-वजन कम करने में मददगार.

एक दिन में कितने अखरोट खाएं?

एक दिन में 1-2 अखरोट खाना सेहत के लिए फायदेमंद है. आपकी इम्यूनिटी या डाइजेशन अगर कमजोर है, तो आप एक दिन में सिर्फ एक ही अखरोट का सेवन करना चाहिए. अखरोट को खाने का सबसे बेस्ट तरीका है कि एक अखरोट को रात भर भिगोकर छोड़ देना है. हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक, भिगोए हुए अखरोट और अन्य नट्स शरीर में संपूर्ण कोलेस्ट्रोल लेवल को कम करने में मदद करते हैं. प्रेगनेंट महिलाओं को भी अखरोट भिगोने के बाद खाना चाहिए. सुबह अखरोट का इस्तेमाल  करने से थकान दूर होती है और ब्लड प्रेशर का शरीर में लेवल नियंत्रित रहता है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

नसों में खून की रफ्तार रुकने न पाए इसलिए इन हेल्थ टिप्स को करें फॉलो

गुस्‍सैल बच्चे को मिनटों में शांत करने के लिए अपनाएं ये टिप्स

वर्किंग वुमन फॉलो करें ये टिप्स, बिजी शेड्यूल के बावजूद भी हमेशा रहेंगी फिट

त्योहारों के बाद हो रही पेट की समस्या, तो आपके काम के हैं ये टिप्स

फेस्टिव वेट लॉस टिप्स जिनका आपको कभी पालन नहीं करना चाहिए

Leave a Reply