Renault की कारों पर मिल रही भारी छूट, Duster पर 1.30 लाख रुपए तक का डिस्काउंट

Renault की कारों पर मिल रही भारी छूट, Duster पर 1.30 लाख रुपए तक का डिस्काउंट

प्रेषित समय :10:51:37 AM / Sun, Jan 9th, 2022

Renault India ने पिछले साल भारत में जबरदस्त प्रदर्शन किया था. कंपनी ने अकेले दिसंबर में ही 6,130 यूनिट्स की बिक्री की थी. कंपनी वर्तमान में भारतीय बाजार में कुल 4 मॉडल बेचती है, जिसमें किगर, ट्राइबर, क्विड और डस्टर शामिल हैं. अब नए साल की शुरुआत में कंपनी अपनी कारों की खरीदारी पर आकर्षक ऑफर दे रही है. अगर आप इस महीने रेनॉल्ट कार घर लेने की योजना बना रहे हैं, तो हम आपको कंपनी के ऑफर के बारे में बता रहे हैं.

Renault Kwid

Renault Kwid पर अभी 35 हजार रुपए तक की छूट मिल रही है. इसमें कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस, कॉर्पोरेट बोनस और किसानों के लिए विशेष इंसेंटिव शामिल हैं. इसके अलावा Kwid को खरीदने पर 10,000 रुपए  का विशेष लॉयल्टी बोनस भी मिल रहा है. वहीं, कंपनी स्क्रैप पॉलिसी के तहत 10 हजार रुपए तक का ऑफर दे रही है.

Renault Kiger

Renault Kiger पिछले महीने भारतीय बाजार में कंपनी का दूसरा सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल था. हालांकि, इस महीने भी इस पर कई तरह के ऑफर मिल रहे हैं. कंपनी इस पर 10 हजार रुपए का लॉयलिटी बोनस और 10 हजार रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दे रही है. हालांकि, Kiger का वेटिंग पीरियड करीब 6 महीने है.

Renault Triber

इस महीने Renault Triber को खरीदने पर 40,000 का फायदा उठाया जा सकता है. इस योजना में किसानों के लिए एक्सचेंज बोनस, कॉर्पोरेट लाभ, नकद प्रोत्साहन और विशेष छूट शामिल हैं. इसका VIN 2021 मॉडल खरीदने पर 30 हजार रुपए तक का फायदा उठाया जा सकता है. इसके अलावा कंपनी 10 हजार रुपए तक लॉयलिटी बोनस भी दे रही है. कंपनी की स्क्रैप पॉलिसी के तहत इस पर भी 10 हजार रुपए बचा सकते हैं.

Renault Duster

Renault Duster भारतीय बाजार में कंपनी का सबसे पुराना मॉडल है. डस्टर पर अभी सबसे ज्यादा 1.30 लाख रुपए तक का डिस्काउंट मिल रहा है.  इसमें स्पेशल लॉयल्टी बेनिफिट के तहत 1.10 लाख रुपए तक की छूट पा सकते हैं. वहीं स्क्रैप प्रोग्राम के तहत 10 हजार रुपए की छूट मिल रही है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के फैन हुए लोग, चलता है 139KM, कंपनी की बिक्री 1 लाख पार

हीरो इलेक्ट्रिक लांच करेगी ऐसा स्कूटर जो 15 मिनट में होगा चार्ज, बैटरी भी चलेगी 10 साल

ओला के इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए खत्म हुआ इंतजार, OLA S1 की डिलीवरी हुई शुरू

Bounce का नया इनफिनिटी इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च, 36,000 रुपये है शुरुआती कीमत

जल्द लॉन्च होगी देश की पहली इलेक्ट्रिक क्रूजर बाइक कोमाकी रेंजर

Leave a Reply