अपनी बुराई सुनकर भड़का तालिबान, काबुल के प्रोफेसर को किया गिरफ्तार, बेटी ने लगाई रिहाई की गुहार

अपनी बुराई सुनकर भड़का तालिबान, काबुल के प्रोफेसर को किया गिरफ्तार, बेटी ने लगाई रिहाई की गुहार

प्रेषित समय :08:45:24 AM / Mon, Jan 10th, 2022

काबुल. अफगानिस्तान पर कब्जा करके वहां अपना शासन चला रहा तालिबान पढ़े लिखे लोगों को निशाना बना रहा है. शनिवार को उसने काबुल यूनिवर्सिटी में कानून और राजनीतिक विज्ञान पढ़ाने वाले प्रोफेसर फैजुल्लाह जलाल को गिरफ्तार कर लिया. जलाल की बेटी हसीना जलाल ने इस मामले में शनिवार रात ट्वीट करके जानकारी दी. उसने बताया कि उसके पिता को गिरफ्तार किए छह घंटे से अधिक का समय हो गया है और वह उनसे संपर्क नहीं कर पा रहे हैं. उसने तालिबान से अपने पिता को तुरंत रिहा करने की मांग की.

हसीना जलाल ने अपने ट्वीट में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन, विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन, ह्यूमन राइट वॉच और यूएन अफगानिस्तान को टैग किया. उसने लिखा, ‘मेरे पिता प्रोफेसर जलाल को गिरफ्तार हुए छह घंटे हो चुके हैं और तभी से हम उनसे संपर्क नहीं कर पाए हैं. मैं तालिबान से मेरे पिता को तुरंत रिहा करने को कहती हूं. कृपया मेरा साथ दें.’ यह बताया गया है कि इसके बाद एक बयान में तालिबान के प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद ने जलाल की गिरफ्तारी की पुष्टि की और कहा कि वह अपने सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से लोगों को तालिबान सरकार के खिलाफ हिंसा के लिए उकसा रहे थे.

एमनेस्टी इंटरनेशनल साउथ एशिया ने जलाल की गिरफ्तारी की निंदा की और कहा कि उन्हें तुरंत रिहा किया जाए. उसने कहा, ‘एमनेस्टी इंटरनेशनल काबुल यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर फैजुल्लाह जलाल की गिरफ्तारी की निंदा करता है, जिन्होंने एक टीवी शो में अपनी अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का प्रयोग किया और तालिबान की आलोचना की. हम तालिबानी अधिकारियों से उन्हें तत्काल और बिना शर्त रिहा करने का आह्वान करते हैं. #फ्रीजलाल’ एक सुरक्षा सूत्र ने काबुल स्थित टोलो न्यूज को बताया कि जलाल को सरकारी एजेंसियों की आलोचना करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

अफगानिस्तान: तालिबान ने जब्त की 3,000 लीटर शराब काबुल नहर में बहा दी

तालिबान ने नहर में बहायी 3000 लीटर शराब, कहा- मुस्लिम दूर रहें इससे

पाकिस्तानी तालिबान और सेना में मुठभेड़, पाक आर्मी ने अपने 4 जवान मारे जाने की बात मानी

तालिबानी शासन आने के बाद भारत पहली बार अफगानिस्‍तान को भेजेगा कोवैक्सीन की 10 लाख डोज

पाकिस्तान के मंत्री बोले- तालिबान हमारे लिए खतरा, हमें जिन्ना का पाकिस्तान चाहिए

Leave a Reply