प्रधानमंत्री की सुरक्षा मे चूक देश के लिए घातक: डॉ कैलाश जाटव

प्रधानमंत्री की सुरक्षा मे चूक देश के लिए घातक: डॉ कैलाश जाटव

प्रेषित समय :20:15:30 PM / Mon, Jan 10th, 2022

पलपल संवाददाता, जबलपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में पंजाब सरकार द्वारा की गई चूक पर भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा द्वारा प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में बाबा साहब अम्बेडकर की प्रतिमा के समक्ष मौन धरना दिया गया इसी तारतम्य में जबलपुर महानगर में अनुसूचित जाति मोर्चा द्वारा प्रदेश अध्यक्ष डॉ कैलाश जाटव एवं नगर अध्यक्ष प्रमोद चोहटेल के नेतृत्व में तहसीली चौक स्थित बाबा साहब के प्रतिमा के समक्ष मौन धरना दिया गया.

अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ कैलाश जाटव ने इस दौरान चर्चा करते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री की सुरक्षा मे पंजाब सरकार द्वारा जो चूक गयी है उससे हर भारतवासी व्यथित और आक्रोशित है हम पंजाब सरकार की निंदा करते है. मोर्चा के नगर अध्यक्ष प्रमोद चोहटेल ने इस अवसर पर बताया कि आज के कार्यक्रम में पंजाब सरकार के प्रति गहरा रोष व्यक्त किया गया.  इस अवसर पर भाजपा महामंत्री पंकज दुबे, रजनीश यादव, योगेन्द्र राजपूत, राजेश मार्वेकर, अजय अधिकार, संजय डोमल, शिवा चौधरी, पप्पू सोनकर, मुकेश कोरी, मनीष महावत, अखिल सोनकर, शरद बेन, अशोक कटारे, शुभम दाहिया, बब्बू बाल्मिक, आशीष चौधरी, सोनू सुमित दत्त, अरुण बैन, अमर महोविया, राकेश कल्शिया, नितिन कोरी, जुगनु वंशकार, सचिन अहिरवार, बबलू लालपुरी,  राजेन्द्र बंसल, राजा चौहटेल, राजेश दहिया, राहुल चौधरी, मोंटी मार्वे, अनुप पैगवार, नीरज मार्वे, गगन सोनकर, रविकंत बाल्मीक, मनीष गणेशकर, तुलसी बैन, सुजीत संस्कार, गगन सोनकर, रामस्वरूप शक्या, जितेन चौधरी, विकास चौधरी, राजा चौधरी के मोर्चे के अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे.

भाजपा किसान मोर्चा की संभागीय बैठक सम्पन्न-

भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा की संभागीय बैठक मोर्चा के  प्रदेश अध्यक्ष श्री दर्शन सिंह चौधरी की उपस्थिति में भाजपा संभागीय कार्यालय रानीताल में आयोजित की गई. संभागीय बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष  दर्शन सिंह चौधरी ने कहा सरकार ने किसानों के लिए कई लाभकारी योजनाएं चला रखी हैं जिनकी कई किसानों को जानकारी नहीं होने से वे इन योजनाओं का लाभ नहीं उठा पाते हैं . सरकार ने किसानों के हित में जो योजनाएं संचालित की है उनमें खेत से लेकर घर तक की व्यवस्था तक का उद्देश्य निहित है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

एमपी में जबलपुर में हैत्थ केयर, फ्रंट लाइन वर्करों को लगने लगा प्रिकॉशन डोज

जबलपुर के बेलबाग-हनुमानताल क्षेत्र में बदमाशों ने की फायरिंग, दो युवक घायल

एमपी के जबलपुर में खेत में बने मकान में सो रहे आदिवासी दंपती की जलाकर हत्या

बांधवगढ़ नेशनल पार्क में पकड़े गए कथित पत्रकार, बेच रहे बाघ के दांत, नाखून, जबलपुर स्ट्राइक फोर्स ने दी दबिश

एमपी के जबलपुर में कोरोना की रफ्तार और तेज, 190 पाजिटिव मामले मिले

Leave a Reply