नजरिया. यूपी में विधानसभा चुनाव के ऐलान के पहले से जो सर्वे आ रहे हैं, उनमें बीजेपी की सरकार बनने के संकेत हैं, लेकिन- इधर, सर्वे यूपी में बीजेपी की सरकार बना रहे हैं? और.... उधर, स्वामी प्रसाद मौर्य ने कैबिनेट मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया!
यह बीजेपी के लिए तगड़ा झटका इसलिए है कि डीबी लाइव को छोड़कर ज्यादातर सर्वे यूपी में बीजेपी की सरकार बता जरूर रहे हैं, लेकिन सीटें बहुमत से बहुत ज्यादा नहीं हैं, मतलब- सर्वे के अनुरूप नतीजे नहीं आए, तो बीजेपी की सरकार बनना मुश्किल होगी?
डीबी लाइव सर्वे की मानें तो इस बार यूपी चुनाव में जो सीटें मिलने की संभावना है, वह इस प्रकार है.... बीजेपीः 144 - 152, एसपीः 203- 211, बीएसपीः 12-20, कांग्रेसः 19-27 और अन्य- 5-13.
जबकि एबीपी न्यूज़ का पोल ऑफ पोल्स का औसत कहता है.... बीजेपीः 210-218, एसपीः 153-160, बीएसपीः 11-15, कांग्रेसः 9-12 और अन्यः 3-7.
सियासी सयानों का सवाल है कि- सर्वे का ताजा इतिहास कहता है कि सर्वे के नतीजे असली नतीजों के करीब भी नहीं रहते हैं, तो ऐसे सर्वे पर जनता भरोसा क्यों करे?
सियासी तूफान! क्या स्वामी प्रसाद मौर्य मौसम विज्ञानी हैं?
https://twitter.com/PalpalIndia/status/1480925117974732806
Loading...Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-
Leave a Reply