नोवाक जोकोविच का वीजा दूसरी बार कैंसिल, ऑस्ट्रेलिया से बाहर निकाले जाने का खतरा बढ़ा

नोवाक जोकोविच का वीजा दूसरी बार कैंसिल, ऑस्ट्रेलिया से बाहर निकाले जाने का खतरा बढ़ा

प्रेषित समय :13:58:07 PM / Fri, Jan 14th, 2022

कैनबरा. नोवाक जोकोविच का वीजा ऑस्ट्रेलिया सरकार  ने दूसरी बार रद्द कर दिया है. इसके बाद सर्बिया के इस दिग्गज टेनिस खिलाड़ी को ऑस्ट्रेलिया छोड़ना पड़ सकता है. नोवाक जोकोविच बिना कोरोना वैक्सीन लिए ऑस्ट्रेलियन ओपन 2022 में खेलने के लिए गए थे. ऑस्ट्रेलिया के इमिग्रेशन मंत्रालय के अनुसार 20 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता खिलाड़ी का ऑस्ट्रेलिया का वीजा तीन साल के लिए प्रतिबंधित किया जा सकता है. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया सरकार ने उनके मेलबर्न पहुंचने पर वीजा कैंसिल कर दिया था. तब जोकोविच को कुछ दिन के लिए डिटेंशन में भेज दिया गया था.

ऑस्ट्रेलिया के इमिग्रेशन मंत्री एलेक्स हॉक के हवाले से लिखा है कि उन्होंने अपनी मंत्री पद के अधिकारों का इस्तेमाल करते हुए नोवाक जोकोविच का वीजा कैंसिल कर दिया है. उन्होंने यह फैसला जनहित के तहत लिया है. ऑस्ट्रेलिया सरकार के इस फैसले के बाद जोकोविच का ऑस्ट्रेलियन ओपन में खेलना मुश्किल हो गया है. यह टूर्नामेंट 17 जनवरी से शुरू होना है. टूर्नामेंट के ड्रॉ में जोकोविच को शामिल किया गया था.

माना जा रहा है कि ऑस्ट्रेलिया सरकार के फैसले के खिलाफ जोकोविच के वकील कोर्ट जा सकते हैं. जब पहली बार जोकोविच का वीजा कैंसिल किया गया था तब भी वे कोर्ट गए थे जहां से राहत मिली थी और वीजा बहाल कर दिया गया था. नोवाक जोकोविच के वीजा को लेकर विवाद उनके कोरोना वैक्सीन नहीं लेने के बाद हो रहा है. उन्होंने वैक्सीन लगाए बिना ऑस्ट्रेलियन ओपन में खेलने के लिए टेनिस ऑस्ट्रेलिया और विक्टोरिया राज्य सरकार से परमिशन मिल गई थी. इसके बाद उन्होंने ऑस्ट्रेलिया का वीजा लिया था. लेकिन ऑस्ट्रेलियन बॉर्डर फॉर्स ने इस परमिशन को रद्द कर दिया और मेलबर्न में वीजा कैंसिल कर दिया. फिर चार दिन तक जोकोविच एक होटल डिटेंशन में रहे. 10 जनवरी को एक कोर्ट ने उनका वीजा बहाल कर दिया और उन्हें होटल से बाहर आने की परमिशन दे दी.

इसके बाद जोकोविच ने ऑस्ट्रेलियन ओपन के लिए तैयारी शुरू कर दी थी. हालांकि 13 जनवरी को उन्होंने माना कि ऑस्ट्रेलिया आने के लिए जो दस्तावेज उनकी तरफ से दिए गए थे उनमें एक जानकारी गलत भर दी गई थी. साथ ही उन्हें कोरोना होने की जानकारी थी इसके बाद भी वे पत्रकार को इंटरव्यू देने गए थे. इन नई जानकारियों के बाद जोकोविच के खिलाफ माहौल काफी गर्म हो गया था.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

U19 World Cup: भारत ने वॉर्मअप मैच में दिखाया जलवा, वेस्ट इंडीज 108 रन से हारा

Ashes Series: इंग्लैंड ने ड्रॉ करवाया चौथा टेस्ट मैच, ऑस्ट्रेलिया सीरीज में 3-0 से आगे

जोहान्सबर्ग टेस्ट मैच: साउथ अफ्रीका 229 पर ऑलआउट, शार्दूल ठाकुर ने लिए 7 विकेट, शमी को दो सफलता

सेंचुरियन टेस्ट मैच: भारत 327 पर आल आउट, अफ्रीकी कप्तान 1 रन पर आउट

मेलबर्न टेस्ट: 68 रनों पर ढेर हुई इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया ने पारी और 14 रनों से जीता मैच, सीरीज पर भी कब्जा

Leave a Reply