देश का विदेशी मुद्रा भंडार 87.8 करोड़ डॉलर घटा, जानिए कितना है गोल्ड रिजर्व

देश का विदेशी मुद्रा भंडार 87.8 करोड़ डॉलर घटा, जानिए कितना है गोल्ड रिजर्व

प्रेषित समय :10:02:44 AM / Sat, Jan 15th, 2022

मुंबई. देश के विदेशी मुद्रा भंडार में फिर कमी आई है. 7 जनवरी, 2022 को खत्म हुए सप्ताह में यह 87.8 करोड़ डॉलर घटकर 632.736 अरब डॉलर रह गया. भारतीय रिजर्व बैंक यानी आरबीआई (RBI) की ओर से शुक्रवार को जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है. इससे पहले 31 दिसंबर, 2021 को खत्म हुए सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 1.466 अरब डॉलर घटकर 633.614 अरब डॉलर रह गया था. 24 दिसंबर को खत्म हुए सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 58.7 करोड़ डॉलर घटकर 635.08 अरब डॉलर रह गया था. वहीं, 17 दिसंबर, 2021 को खत्म हुए सप्ताह में यह 16 करोड़ डॉलर घटकर 635.667 अरब डॉलर रह गया था.

आरबीआई के शुक्रवार को जारी साप्ताहिक आंकड़ों के अनुसार 7 जनवरी को खत्म हुए सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार में यह गिरावट मुख्य रूप से फॉरेन करेंसी एसेट यानी एफसीए में आई कमी की वजह से हुई जो कुल मुद्रा भंडार का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. रिजर्व बैंक ने कहा कि रिपोर्टिंग वीक में भारत की एफसीए 49.7 करोड़ डॉलर घटकर 569.392 अरब डॉलर हो गई. डॉलर में बताई जाने वाली एफसीए में विदेशी मुद्रा भंडार में रखी यूरो, पाउंड और येन जैसी दूसरी विदेशी मुद्राओं के मूल्य में वृद्धि या कमी का प्रभाव भी शामिल होता है.

इसके अलावा रिपोर्टिंग वीक में गोल्ड रिजर्व का मूल्य 36 करोड़ डॉलर घटकर 39.044 अरब डॉलर हो गया. रिपोर्टिंग वीक में इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड यानी एमआईएफ (IMF) में देश का एसडीआर यानी स्पेशल ड्राइंग राइट (Special Drawing Rights) 1.6 करोड़ डॉलर घटकर 19.098 अरब डॉलर रह गया. आईएमएफ में देश का मुद्रा भंडार भी 50 लाख डॉलर घटकर 5.202 अरब डॉलर रह गया.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

Apple बनी 3 ट्रिलियन डॉलर मार्केट वैल्यू वाली पहली कंपनी, भारत व ब्रिटेन जैसे देशों की जीडीपी से भी ज्यादा

साल के आखिरी सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार में आई 58.7 करोड़ डॉलर की गिरावट

गूगल और फेसबुक पर लगा 13 करोड़ डॉलर का भारी जुर्माना

मिया खलीफा ने ब्रेस्ट सर्जरी में खर्च किए 13 हजार डॉलर

Leave a Reply