बिटक्वॉइन की कीमत में गिरावट, Ethereum भी खिसकी नीचे

बिटक्वॉइन की कीमत में गिरावट, Ethereum भी खिसकी नीचे

प्रेषित समय :14:31:54 PM / Sun, Jan 16th, 2022

नई दिल्ली. ग्लोबल क्रिप्टोकरेंसी मार्केट कैपिटलाइजेशन पिछले 24 घंटों के दौरान 0.12 फीसदी की गिरावट के साथ 2.06 ट्रिलियन डॉलर पर पहुंच गया है. जबकि, ट्रेडिंग वॉल्यूम रविवार को 27.12 फीसदी की गिरावट के साथ 61.66 अरब डॉलर पर पहुंच गया है. जहां डिसेंट्रलाइज्ड फाइनेंस ट्रेडिंग वॉल्यूम के 16.08 फीसदी के साथ 9.92 अरब डॉलर पर रहा है. वहीं, स्टेबलक्वॉइन्स 78.10 फीसदी के साथ 48.16 अरब डॉलर पर रहा है. बिटक्वॉइन की बाजार में मौजूदगी 0.06 फीसदी गिरकर 39.55 फीसदी पर पहुंच गई है. और यह आज सुबह 42,990.42 डॉलर पर ट्रेड कर रहा है.

बिटक्वॉइन 0.6 फीसदी की गिरावट के साथ 34,12,779 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. जबकि, Ethereum 0.55 फीसदी की गिरावट के साथ 2,63,000.1 रुपये पर पहुंच गया है. वहीं Cardano 5.53 फीसदी की तेजी के साथ 107 रुपये पर आ गया है. जबकि, Avalanche 0.91 फीसदी की तेजी के साथ 7,316.03 रुपये पर पहुंच गया है. Polkadot 0.5 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 2,198 रुपये पर पहुंच गया है. दूसरी तरफ, Litecoin पिछले 24 घंटों के दौरान 1.12 फीसदी की गिरावट के साथ 11,620.39 रुपये पर पहुंच गया है. वहीं, Tether 0.28 फीसदी की गिरावट के साथ 79.62 रुपये पर मौजूद है.

मीमक्वॉइन SHIB में 2.54 फीसदी की गिरावट देखी गई है. जबकि, Dogecoin 4.11 फीसदी की गिरावट के साथ 14.31 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. Terra LUNA करीब 5.59 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 6,843.4 रुपये पर पहुंच गया है.

दूसरी तरफ, Solana की कीमतों में पिछले 24 घंटों के दौरान कोई बदलाव नहीं आया है. यह क्रिप्टोकरेंसी वर्तमान में 11,739.09 रुपये पर मौजूद है. वहीं, XRP में 24 घंटों में 0.27 फीसदी की तेजी देखी गई है. इसके साथ यह 61.87 रुपये पर पहुंच गया है. जबकि, Axie 0.7 फीसदी की तेजी के साथ 5,989.02 रुपये पर पहुंच गया है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

भारत में क्रिप्टोकरेंसी के 60 फीसदी निवेशक हैं 28 साल से कम उम्र के

क्या होता है क्रिप्टोकरेंसी वॉलेट? कैसे कर सकते हैं इसका इस्तेमाल? जानें इससे जुड़े सवालों के जवाब

इस साल नहीं आएगा क्रिप्टोकरेंसी बिल, जानिए अब क्या है सरकार की तैयारी

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का राज्यसभा में बयान- सरकार जल्द पेश करेगी क्रिप्टोकरेंसी पर बिल

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का राज्यसभा में बयान- सरकार जल्द पेश करेगी क्रिप्टोकरेंसी पर बिल (फ्रंट बैनर,

Leave a Reply