दिन की शुभता के लिए हर दिन खाएं विशेष मेवा

दिन की शुभता के लिए हर दिन खाएं विशेष मेवा

प्रेषित समय :20:03:10 PM / Sun, Jan 16th, 2022

ड्रायफ्रूट्स यूं तो सभी जानते हैं कि सेहत के लिए उत्तम होते हैं लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि ज्योतिष की दृष्टि से भी इनका विशेष महत्व है और इन्हें सुबह खाने से दिन शुभ और सफलतादायक होता है. हर दिन का विशेष मेवा माना गया है.

आइए जानते हैं कि किस दिन खाएं कौन सा मेवा कि दिन शुभ और प्रगति दायक हो-

सोमवार- 4 काजू
मंगलवार- 7 किशमिश
बुधवार- 5 पिस्ता और 1 बादाम
गुरुवार- 3 धागे केसर के
शुक्रवार - 5 मिश्री दाने और खोपरा
शनिवार - 3 अंजीर
रविवार - 5 अखरोट
 इन्हें सुबह स्नान, पूजन और नाश्ते के पश्चात घर से निकलते वक्त खाने का खास महत्व है.
Acharya M.K.Mishra 
Divya Astrological consultancy

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

गीता जयंती और मोक्षदा एकादशी पर जानिए महत्व, पूजा विधि एवं पूजन के शुभ मुहूर्त

शुभ कार्यों में नवग्रहों का पूजन क्यों ?

देहरी पूजन की विधि

तुलसी विवाह एवं शालिग्राम पूजन

Leave a Reply