पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर में रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय की पीजी थर्ड सेमेस्टर सहित अन्य परीक्षाओं को विश्वविद्यालय प्रशासन ने निरस्त कर दिया है, आज दिनभर छात्र संगठनों द्वारा ओपन बुक से परीक्षा कराने को लेकर हंगामा किया गया, यहां तक कि पुलिस बल के साथ धक्का मुक्की की गई. देर शाम विश्वविद्यालय प्रशासन ने परीक्षाएं स्थगित करने करने का निर्णय लिया हैं, अब 27 जनवरी से परीक्षाएं होना संभावित है.
बताया गया है कि छात्रों द्वारा दिनभर विश्वविद्यालय परिसर में दिन भर छात्रों द्वारा किए गए प्रदर्शन के बाद कुलपति की अध्यक्षता में विद्या परिषद की आपात बैठक बुलाई गई, कोविड का हवाला देते हुए परीक्षा को स्थगित करने का निर्णय लिया गया, विश्वविद्यालय की ओर से बताया गया कि परीक्षा की अगली तारीख जल्द ही घोषित की जाएगी, ऐसा कहा जा रहा है कि प्रशासन 27 जनवरी से परीक्षाएं करा सकता है और 15 दिन के अंदर रिजल्ट घोषित कर देगा. एनएसयूआई ने 18 जनवरी से आयोजित होने वाली सीबीसीएस की लॉ परीक्षाओं को स्थगित करने की सबसे पहले मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा. विरोध में एनएसयूआई ने विवि परिसर में धरना प्रदर्शन किया. वहीं मप्र स्टूडेंट यूनियन के अध्यक्ष अभिषेक पांडे की अगुवाई में बड़ी संख्या में छात्रों ने कुलपति कक्ष में धरना देकर परीक्षाएं स्थगित करने की मांग की. जबलपुर स्टूडेंट्स लॉ यूनियन ने भी परीक्षा ऑफलाइन की बजाए ओपन बुक से कराने की मांग की. छात्रों ने संक्रमित होने पर स्टाम्प पेपर में 1 करोड़ रुपए के साथ परिवार के लोगो को इलाज कराने की लिखित आश्वासन के साथ परीक्षा कराने की शर्त पर अड़ गए. वहीं छात्रों के हंगामे के बाद सिविल लाइन, ओमती व बेलबाग थाना का बल बुलाया गया , जिन्होने कुलपति कक्ष में घुस रहे छात्रों को बल प्रयोग कर बाहर निकाला, इस दौरान पुलिस से धक्का मुक्की की गई है. इसके बाद शाम को कुलपति कपिलदेव मिश्रा की अध्यक्षता में विद्या परिषद की बैठक में परीक्षा स्थगित करने का निर्णय लिया गया.
Leave a Reply