यूपी चुनाव: चंद्रशेखर आजाद ने 33 सीटों पर की अपने उम्मीदवारों की घोषणा

यूपी चुनाव: चंद्रशेखर आजाद ने 33 सीटों पर की अपने उम्मीदवारों की घोषणा

प्रेषित समय :14:59:49 PM / Tue, Jan 18th, 2022

लखनऊ. चंद्रशेखर आज़ाद की आज़ाद समाज पार्टी यूपी चुनाव में जाएगी. आज़ाद समाज पार्टी ने 33 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. चंद्रशेखर आज़ाद ने कहा कि मैं एक युवा हूं और मैंने सिर्फ परेशानियों से लड़ना सीखा है. कोई व्यक्तिगत सुख के लिए नहीं. मैंने पांच साल में बहुत कुछ देखा और खोया है.

चंद्रशेखर आजाद ने कहा, मैं सरकार से कभी डरा नहीं. मेरा डर था कि विपक्ष के बिखराव की वजह से बीजेपी वापस लौटी है तो अच्छा नहीं है. सबको सत्ता से मतलब लेकिन हमारी लड़ाई सत्ता की नहीं है. चंद्रशेखर आजाद ने आगे कहा, पिछले दो महीने में हमारे साथ छल हुआ. कुछ लोगों के हंसी का विषय होगा कि चंद्रशेखर को बेवकूफ बना दिया. लेकिन मैंने इस बार भी मंत्रीपद और बाकी चीजों को ठोकर मार दी.

गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी से गठबंधन न होने पर चंद्रशेखर ने अखिलेश को दलित विरोधी बताया था. वहीं बीएसपी अध्यक्ष और पूर्व सीएम मायावती से गठबंधन को लेकर बातचीत पर चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि वो बड़ी हैं. मुझसे बात नहीं करना चाहती हैं. मैं एकता चाहता था. बीजेपी को रोकने के लिए मैंने प्रयास किए.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

यूपी में दागी-अपराधियों को टिकट देकर अखिलेश ने पार्टी के लिए खड़ी की नई मुश्किलें

यूपी चुनाव: अगर पति और पत्नी दोनों हैं सरकारी कर्मचारी, तो एक की ही लगेगी ड्यूटी

यूपी: असीम अरुण के साथ काम कर चुके अधिकारियों को चुनाव ड्यूटी से हटाये चुनाव आयोग - अखिलेश

यूपी: अखिलेश यादव बोले- सरकार बनने पर राज्य में कराएंगे जातिगत जनगणना

देश और यूपी में इस सदी की सबसे बड़ी महामारी कोरोना की आ चुकी है तीसरी लहर: सीएम योगी

Leave a Reply