लखनऊ. आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में राजनीतिक लड़ाई अपने चरम पर है. इन राज्यों में 10 फरवरी से मतदान शुरू होंगे और 10 मार्च को नतीजों की घोषणा होगी. बीजेपी के पास इन 5 राज्यों में से 4 में सत्ता है जिसे वो दोबारा पाने की पूरी कोशिश करेगी.
वहीं पंजाब में कांग्रेस की सरकार है और वहां पार्टी अपनी अंदरखाने के कलह को छिपाकर आगे बढ़ने की कोशिश में है. हालांकि, आम आदमी पार्टी पंजाब, गोवा और उत्तराखंड में बड़ा खेल सकती है. अभी तक हुए कई चुनावी सर्वे में पंजाब में AAP को बहुमत मिलता नजर आया है. ऐसे में आमागी विधानसभा चुनाव काफी दिलचस्प होने वाला है और इसकी झलक सियासी हल्कों में चल रही उठापटक में देखी जा सकती है.
प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर योगी आदित्यनाथ सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने लिखा, उत्तरप्रदेश में पिछले 5 सालों में 16.5 लाख युवाओं की नौकरी छिन गई. 4 करोड़ लोगों ने हताश होकर नौकरी की आशा छोड़ दी. लेकिन योगी आदित्यनाथ जी इस पर न बात करते हैं, न ट्वीट. क्योंकि उन्हें मालूम है कि पर्दा जो उठ गया तो राज खुल जाएगा. युवाओं आप रोजगार के एजेंडे पर डटे रहना.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-यूपी में दागी-अपराधियों को टिकट देकर अखिलेश ने पार्टी के लिए खड़ी की नई मुश्किलें
यूपी चुनाव: अगर पति और पत्नी दोनों हैं सरकारी कर्मचारी, तो एक की ही लगेगी ड्यूटी
यूपी: असीम अरुण के साथ काम कर चुके अधिकारियों को चुनाव ड्यूटी से हटाये चुनाव आयोग - अखिलेश
यूपी: अखिलेश यादव बोले- सरकार बनने पर राज्य में कराएंगे जातिगत जनगणना
देश और यूपी में इस सदी की सबसे बड़ी महामारी कोरोना की आ चुकी है तीसरी लहर: सीएम योगी
Leave a Reply