निगौरा- जैतहरी-छुलहा सेक्शन में तीसरी लाइन कार्य के चलते 19 गाडिय़ों का परिचालन इन तारीखों तक नहीं होगा

निगौरा- जैतहरी-छुलहा सेक्शन में तीसरी लाइन कार्य के चलते 19 गाडिय़ों का परिचालन इन तारीखों तक नहीं होगा

प्रेषित समय :21:40:32 PM / Wed, Jan 19th, 2022

अनूपपुर. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल के अंतर्गत जैतहरी-छुलहा सेक्शन को तीसरीलाइन से जोडने का कार्य 23 जनवरी से 31 जनवरी तक किया जायेगा. इस कार्य के फलस्वरूप 19 यात्री गाडिय़ा पूरी तरह से बंद रहेंगी.

दक्षिण- पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल के अंतर्गत निगौरा-जैतहरी-छुलहा सेक्शन में तीसरी लाइन को जोडऩे का कार्य 23 जनवरी से 31 जनवरी तक किया जायेगा. इसके फलस्वरूप 19 यात्री गाडिय़ों का परिचालन प्रभावित रहेगा. जिसमें 26 जनवरी को रानी कमलापति(हबीबगंज) से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22169 रानी कमलापति (हबीबगंज)-सांतरागाछी एक्सप्रेस रद्द रहेगी. इसी तरह 27 जनवरी को सांतरागाछी से रवाना होने वाली गाड़ी सांतरागाछी-रानी कमलापति(हबीबगंज) एक्सप्रेस रद्द रहेगी. 22 व 29 जनवरी को उदयपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 20971उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस रद्द रहेगी. 23 व 30 जनवरी को शालीमार-उदयपुर एक्सप्रेस. 23 जनवरी से 31 जनवरी तक बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस, 22 जनवरी से 30 जनवरी तक भोपाल से रवाना होने वाली भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस, 23, 25 व 30 जनवरी को दुर्ग से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18203 दुर्ग-कानपुर एक्सप्रेस तथा 24, 26 व 31 जनवरी को कानपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18204 कानपुर-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

20 व 27 जनवरी को वलसाड़ से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22909 वलसाड़-पुरी एक्सप्रेस तथा 23 व 30 जनवरी को पुरी से रवाना होने वाली पुरी-वलसाड़ एक्सप्रेस रद्द रहेगी. 25 व 28 जनवरी को दुर्ग से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22867 दुर्ग-निजामुद्दीन एक्सप्रेस तथा 26 व 29 जनवरी को निजामुद्दीन से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22868 निजामुद्दीन-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी. 21, 26 व 28 जनवरी को दुर्ग से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18201 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस और 23, 28 व 30 जनवरी को नौतनवा से रवाना होने वाली गाड़ी नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी. 23 व 30 जनवरी को बीकानेर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 20471 बीकानेर-पुरी एक्सप्रेस तथा 26 जनवरी व 02 फरवरी को पुरी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20472 पुरी-बीकानेर एक्सप्रेस रद्द रहेगी. 23 जनवरी से 31 जनवरी तक गाडी संख्या 18247 बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस तथा 22 से 30 जनवरी तक रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी. वहीं 23 जनवरी से 31 जनवरी तक बिलासपुर-शहडोल-बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

रेलवे ने एनटीपीसी (नॉन टेक्निकल पापुलर कैटेगरी) लेवल-2 के लिए 07 लाख उम्मीदवारों को शॉर्ट लिस्टेड किया

जबलपुर कलेक्टर ने गोद लिया रेलवे सराय आंगनबाड़ी केंद्र..!

रेलवे बोर्ड का बड़ा फैसला, ट्रेन के गार्ड को अब दिया जाएगा नया पोस्ट

पश्चिम मध्य रेलवे ने कबाड़ बेचकर नौ माह में जुटा लिया 190 करोड़ रुपये का राजस्व

आरपीएफ के जवान ही करते थे रेलवे का लोहा चोरी, दो जवान समेत 11 गिरफ्तार

Leave a Reply