ओमीक्रोन का असर: सरकार का बड़ा फैसला, 28 फरवरी तक जारी रहेगी इंटरनेशनल फ्लाइट्स पर रोक

ओमीक्रोन का असर: सरकार का बड़ा फैसला, 28 फरवरी तक जारी रहेगी इंटरनेशनल फ्लाइट्स पर रोक

प्रेषित समय :15:26:42 PM / Wed, Jan 19th, 2022

नई दिल्ली. दुनियाभर में ओमिक्रॉन के लगातार बढ़ रहे मामलों को देखते हुए अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर लगी पाबंदी को और आगे बढ़ा दिया गया है. डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन ने एक सर्कुलर के जरिये इसकी जानकारी दी. इसमें कहा गया है कि कोविड-19 के खतरे को देखते हुए अंतरराष्ट्रीय व्यावसायिक उड़ान सेवा पर अब 28 फरवरी 2022 तक के लिए रोक लगाई जा रही है.

कोरोना के लगातार बढऩे मामलों को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा था कि पाबंदी फिर से बढ़ाई जा सकती है. हालांकि, इसका असर अंतरराष्ट्रीय कार्गो विमानों पर नहीं होगा. डीजीसीए की मंजूरी वाली उड़ानों पर भी पाबंदी लागू नहीं होगी. इसके साथ ही एयर बबल के अंतर्गत उड़ान भरने वाली फ्लाइट पर भी रोक नहीं होगी. इससे पहले डीजीसीए ने 31 जनवरी 2022 तक अंतरराष्ट्रीय उड़ान सेवाओं पर रोक लगाने का फैसला किया था.

मार्च 2020 से ही बंद हैं उड़ानें

महामारी को देखते हुए भारत आने-जाने वाली सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानें 23 मार्च 2020 से ही बंद हैं. हालांकि, पिछले जुलाई 2020 से करीब 28 देशों के साथ हुए एयर बबल समझौते के तहत विशेष अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानें संचालित हो रही हैं. सरकार का कहना है कि कोरोना पर पूरी तरह काबू पाने तक हमें सख्ती का पालन करना होगा.

हो सकता है 20000 करोड़ का घाटा

महामारी की तीसरी लहर और विमान ईंधन (एटीएफ) की कीमतों में तेजी से एयरलाइन कंपनियों का घाटा चालू वित्त वर्ष में बढ़कर रिकॉर्ड 20,000 करोड़ पहुंच सकता है. क्रिसिल के मुताबिक, विमानन कंपनियां इस वित्त वर्ष 20,000 करोड़ रुपये से ज्यादा के अपने अब तक के सबसे बड़े शुद्ध घाटे की ओर बढ़ रही हैं. यह घाटा पिछले वित्त वर्ष में 13,853 करोड़ के मुकाबले 44 फीसदी ज्यादा है. घरेलू उड़ानों में कुल मिलाकर 75 फीसदी हिस्सेदारी रखने वाली इंडिगो, स्पाइसजेट और एयर इंडिया पर आधारित रिपोर्ट में चेतावनी दी गई है कि इस घाटे से एयरलाइन कंपनियों का सुधार 2022-23 तक टल जाएगा.

देश में बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले

देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 282970 नए मामले सामने आए हैं. 441 लोगों की मौत हो गई. अब तक कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट के 8,961 मामले सामने आ चुके हैं. देश में दैनिक पॉजिटिविटी रेट 15.13 फीसदी है. सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 1831000 पहुंच गई है, जो 232 दिनों में सबसे ज्यादा है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

ओमीक्रोन का बढ़ता खतरा: गुजरात ने 8 प्रमुख शहरों में 31 दिसंबर तक फिर लगाया नाइट कर्फ्यू

कोरोना के नए वैरिएंट ओमीक्रोन से सहमा बाजार, शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ बंद, सेंसेक्स 1190 अंक टूटा

जबलपुर में कोरोना के नए वैरिएंट ओमीक्रोन की दहशत: सैन्य छात्रावास में मिली साउथ अफ्रीका से आई महिला, सेम्पल जांच के लिए भेजा

एमपी के जबलपुर आई साउथ अफ्रीका से विदेशी महिला, मचा हड़कम्प, तलाश में जुटी पुलिस, प्रशासन, हैल्थ विभाग की टीम, कोरोना के नए वैरिएंट ओमीक्रोन से टेंशन

Leave a Reply