एमपी के इस जिले में दिल-दहलाने वाला हादसा: बस की टक्कर लगते ही बाईक की टंकी फटी, जिंदा जला युवक

एमपी के इस जिले में दिल-दहलाने वाला हादसा: बस की टक्कर लगते ही बाईक की टंकी फटी, जिंदा जला युवक

प्रेषित समय :20:11:13 PM / Wed, Jan 19th, 2022

पलपल संवाददाता, शहडोल. एमपी के शहडोल में आज दिल-दहलाने वाला घटनाक्रम सामने आया है, जिसमें यात्री बस की टक्कर से मोटर साइकल सवार गिरकर घिसटता चला गया, इस बीच पेट्रोल टंकी फटने से बाईक में आग लग गई और युवक बाईक सहित जिंदा जल गया, हादसे को देखते आसपास से गुजर रहे लोगों में चीख पुकार मच गई, जब तक वे कुछ कर पाते युवक की मौत हो चुकी थी.  

पुलिस अधिकारियों के अनुसार शहडोल में दादू एडं संस ट्रेवल्स की बस आज सुबह 6 बजे के लगभग यात्रियों को लेकर अपने गतंव्य के लिए निकली, जव बस ग्राम काकरदेही थाना गोहरापारु से आगे बढ़ रही  थी, इस दौरान बस ने बाईक सवार धर्मेन्द्र कुमार बढ़ई निवासी मझौली उम्र 31 वर्ष   को टक्कर मार दी, जिससे धर्मेन्द्र बाईक सहित गिरकर घिसटता चला गया, हादसे में टंकी फटने से बाईक में आग लग गई और उसकी चपेट में आकर युवक बाईक सहित जिंदा जलने लगा, राह चलते लोगों ने देखा तो चीख पुकार मच गई, वे कुछ कर पाते युवक की जलने से मौत हो चुकी थी. जिसने भी हादसे को देखा तो उसकी चीख निकल गई, लोगों की आंखों के सामने से वह मंजर नहीं हट रहा था. मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को सूचना देने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल अस्पताल पहुंचाकर बस चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

एमपी के शहडोल में टीआई ने सर्विस रिवाल्वर से पत्नी को गोली मारी, फिर खुद भी कर ली खुदकुशी

शहडोल से जबलपुर आई लुटेरों की गैंग के दो सदस्य गिरफ्तार, थूक कर लूट की वारदात को देते थे अंजाम

आईएमडी की चेतावनी, एमपी के जबलपुर, शहडोल, ग्वालियर संभाग में तेज बौछारें पडऩे के आसार

एमपी के शहडोल से जबलपुर तक ग्रीन कॉरिडोर बनाकर कोरोना संक्रमित इंस्पेक्टर को लाया गया, फिर नहीं बची जान

एमपी के शहडोल में सफाई के दौरान कुआं धंसा, तीन लोग फंसे, बचाव कार्य जारी

Leave a Reply