एमपी के सिंगरौली में दुर्घटनाग्रस्त होने से बची शक्तिपुंज एक्सप्रेस, कैटल गार्ड हुआ तिरछा

एमपी के सिंगरौली में दुर्घटनाग्रस्त होने से बची शक्तिपुंज एक्सप्रेस, कैटल गार्ड हुआ तिरछा

प्रेषित समय :17:36:05 PM / Thu, Jan 20th, 2022

सिंगरौली. एमपी के सिंगरौली में शक्तिपुंज एक्सप्रेस उस समय दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बच गई, जब इंजन के सामने लगा कैटल गार्ड तिरछा होकर पटरियों से टकराने लगा. हालांकि रेप प्रबंधन ने अभी तक इस घटना की पुष्टि नहीं की है, लेकिन प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार शक्तिपुंज एक्सप्रेस में कोई खराबी आई थी, जिसके बाद ट्रेन काफी देर तक खड़ी रही.

जानकारी के अनुसार गुरुवार की सुबह ब्यौहारी के समीप तकनीकी खराबी आ गई, जिसके चलते इंजन का कैटल गार्ड तिरछा हो गया. तकनीकी खराबी के बाद लोको पायलट ने ट्रेन को वहीं रोक दिया. तकरीबन एक घंटे तक चले सुधार कार्य के बाद ट्रेन को जबलपुर के लिए रवाना किया गया. दोपहर तीन बजे जबलपुर पहुंचने वाली शक्तिपुंज एक्सप्रेस विलंब से चलकर जबलपुर पहुंचने की संभावना बताई गई.

कैटल गार्ड ने बचाई दुर्घटना: बताया जाता है कि ट्रेन क्रमांक 11448 शक्तिपुंज एक्सप्रेस जब छितौनी और विजयसोता स्टेशन के बीच में थी तभी ट्रेन के इंजन में तकनीकी खराबी आ गई. लोको पायलट ने सूझबूझ का परिचय देते हुए सुधार कार्य करवाया. तब कहीं जाकर एक घंटे विलंब से ट्रेन जबलपुर के लिए रवाना हो पाई. इस घटना में किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

एमपी के जबलपुर में अधिक ब्याज देने का लालच देकर लोगों के लाखों रुपए लेकर भागा युवक..!

एमपी के इस जिले में दिल-दहलाने वाला हादसा: बस की टक्कर लगते ही बाईक की टंकी फटी, जिंदा जला युवक

एमपी के सुराना में हिंदुओं के पलायन से हड़कम्प, रतलाम एसपी-कलेक्टर फोर्स के साथ गांव पहुंचे, गृहमंत्री ने यह कहा

एमपी बोर्ड ने छात्रों को दी राहत: 9वीं से 12वीं की फीस भरने का एक और मौका दिया..!

एमपी में पंचायत चुनाव में ओबीसी आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट का आदेश: ट्रिपल टेस्ट नियम से ही आरक्षण तय कर चुनाव कराए जाए

एमपी के जबलपुर में युवती ने फीजियोथैरेपी के बहाने वृद्ध का बनाया वीडियो, अब वायरल करने की धमकी देकर 30 लाख रुपए की मांग

Leave a Reply