अभिमनोज: पीएम मोदी तो रास्ते से ही लौट आए! लेकिन, इनका संघर्ष जारी है?

अभिमनोज: पीएम मोदी तो रास्ते से ही लौट आए! लेकिन, इनका संघर्ष जारी है?

प्रेषित समय :07:10:44 AM / Fri, Jan 21st, 2022

नजरिया. केंद्र की मोदी सरकार के कृषि कानूनों से लेकर महंगाई, बेरोजगारी आदि कई मुद्दों पर जनता की नाराजगी बीजेपी के नेता लंबे समय से झेल रहे हैं?

पीएम मोदी तो केवल विरोध की आशंका के चलते ही बीच रास्ते से पंजाब से लौट आए, लेकिन स्थानीय नेता कहां जाएं?

खबर है कि मुजफ्फरनगर में खतौली क्षेत्र के मुनव्वरपुर गांव का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें ग्रामीण, बीजेपी विधायक विक्रम सैनी का विरोध करते नजर आ रहे हैं.

खबरों की मानें तो बुधवार को वायरल एक वीडियो में दिख रहा है कि ग्रामीणों के विरोध के चलते सुरक्षाकर्मी विधायक को गाड़ी में बैठा रहे हैं, इसके बाद कुछ ग्रामीण गाड़ी के करीब पहुंचते हैं और अमर्यादित भाषा में विरोध करते हैं, विधायक गाड़ी में सवार होकर चले जाते हैं. 

बड़ा सवाल यह है कि जब कुछ वर्षों पहले पंजाब में पीएम मोदी के जयकारे लग रहे थे और बीजेपी नेताओं का हर ओर स्वागत हो रहा था, तो अचानक क्या हो गया?

सियासी सयानों का मानना है कि जनता इसलिए नाराज है कि उसे जिस तरह के अच्छे दिनों के सपने दिखाए गए थे, नतीजे एकदम उलट हैं!

खैर, पीएम मोदी तो उच्च सुरक्षा व्यवस्था के घेरे में सुरक्षित हैं, लेकिन बड़ा सवाल यह है कि स्थानीय बीजेपी विधायक, मंत्री, जनप्रतिनिधि आदि जनता के बीच कैसे जाएं?

https://twitter.com/sanket/status/1484025017688276992?t=G1eSgwZAb-04Yju9KPEjIA&s=08

https://palpalindia.com/2022/01/20/delhi-Politicians-garib-ke-Ghar-khana-bhoj-Election-Votes-Middle-Class-Cartoonist-Shekhar-Gurera-news-in-hindi.html

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

वाराणसी के बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ PM मोदी ने की बैठक, दिया चुनाव में जीतने का मंत्र

महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले के खिलाफ नागपुर में शिकायत दर्ज, पीएम मोदी के लिए अभद्र भाषा इस्तेमाल करने का आरोप

रियलिटी शो में उड़ाया प्रधानमंत्री मोदी का मजाक, केन्द्र सरकार ने मीडिया हाउस को भेजा नोटिस

कथक के महाराजा पंडित बिरजू महाराज नहीं रहे, पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि

Leave a Reply