अखिलेश यादव ने किसके कहने पर चुनी नेता जी के राजनीतिक गुरु की सीट

अखिलेश यादव ने किसके कहने पर चुनी नेता जी के राजनीतिक गुरु की सीट

प्रेषित समय :09:40:34 AM / Fri, Jan 21st, 2022

मैनपुरी. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव मैनपुरी जिले की करहल विधानसभा सीट से पहली दफा विधानसभा का चुनाव मैदान में उतरने के ऐलान के साथ ही देश भर में यह सीट चर्चा के केंद्र में आ गई है. इसी के साथ में रोचक तथ्य जुड़ा हुआ है कि कभी इस सीट से अखिलेश यादव के पिता नेताजी के नाम से लोकप्रिय मुलायम सिंह यादव के राजनीतिक गुरु नत्थू सिंह भी एमएलए रह चुके हैं, आज उसी सीट से अखिलेश यादव भी अपनी किस्मत अजमा रहे हैं भले ही अखिलेश यादव करहल सीट से चुनाव लड़ने को उतरे हों लेकिन पिता मुलायम और बेटे आखिलेश को नत्थू सिंह की ही सीट का सहारा राजनीतिक पहचान के लिए लेना पड़ा है.

बेशक मुलायम सिंह यादव 1967 में पहली दफा जसवंतनगर विधानसभा से चुनाव लड़ कर के निर्वाचित हुए हों, तब उनका वह पहला चुनाव था लेकिन अखिलेश यादव साल 1999 में कन्नौज संसदीय सीट से सांसद निर्वाचित हो चुके थे. असल में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पहली दफा विधानसभा चुनाव में उतर रहे हैं, इसलिए हर किसी को हैरत भी हो रही है. हैरत केवल भारतीय जनता पार्टी के ही लोग नहीं कर रहे हैं बल्कि समाजवादी पार्टी के लोग भी हैरत में बने हुए हैं. किसी को इस बात का अंदेशा नहीं था कि अखिलेश यादव अपने पैतृक गांव सैफई से नजदीक करहल विधानसभा सीट से चुनाव मैदान में उतरने का ऐलान कर देंगे. वैसे विधानसभा चुनाव का ऐलान होने के साथ ही इस बात की भी चर्चा चल रही थी कि अखिलेश यादव इस दफा हर हाल में विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे लेकिन सीट का कोई निर्धारण नहीं हो पा रहा था.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

अखिलेश यादव का बड़ा ऐलान- सरकार बनी तो पुरानी पेंशन व्यवस्था को किया जाएगा बहाल

मुलायम की छोटी बहू का अखिलेश को बड़ा झटका, अपर्णा यादव हुईं बीजेपी में शामिल

आजमगढ़ की गोपालपुर विधानसभा सीट से होंंगे मैदान में अखिलेश यादव

यूपी : अखिलेश यादव ने चला बड़ा दांव : नाम लिखवाओ और 300 यूनिट बिजली मुफ्त पाओ अभियान

यूपी : अखिलेश यादव ने चला बड़ा दांव : नाम लिखवाओ और 300 यूनिट बिजली मुफ्त पाओ अभियान

Leave a Reply