लोको पायलट की नींद नहीं हुई पूरी, ट्रेन चलाने से किया मना, ढाई घंटे इंतजार करते रहे यात्री

लोको पायलट की नींद नहीं हुई पूरी, ट्रेन चलाने से किया मना, ढाई घंटे इंतजार करते रहे यात्री

प्रेषित समय :15:35:20 PM / Sat, Jan 22nd, 2022

शाहजहांपुर. उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार की सुबह एक अजब ही नजारा देखने को मिला. यहां बालामऊ पैसेंजर ट्रेन के ड्राइवर (लोको पायलट) ने नींद न पूरी होने के कारण ट्रेन चलाने से मना कर दिया. इसकी वजह से यह ट्रेन करीब ढाई घंटे स्टेशन पर ही खड़ी रही और यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा.

दरअसल बालामऊ पैसेंजर गुरुवार को साढ़े तीन घंटे देरी से रात करीब एक बजे शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन पहुंची. बालामऊ से जो ड्राइवर ट्रेन लेकर आया था, उसे ही सुबह यह ट्रेन बालामऊ लेकर जानी थी. हालांकि रात को इतनी देर से आने के कारण चालक की नींद पूरी नहीं हुई तो उसने शुक्रवार सुबह ट्रेन ले जाने से मना कर दिया. उसने कहा कि जब उसकी नींद पूरी हो जाएगी, तब ही वह ट्रेन लेकर जाएगा.

यह ट्रेन शाहजहांपुर से सुबह सात बजे रवाना होनी थी, लेकिन चालक के नींद पूरी करने के कारण 9.30 बजे तक ट्रेन शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन पर ही खड़ी रही. जब चालक की नींद पूरी हुई तब वह ट्रेन चलाने आया और यहां से रोजा लेकर गया. रोजा से दूसरा चालक ट्रेन को बालामऊ के लिए लेकर गया.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

WCREU के प्रयास से कोटा मंडल के शंटर स्टाफ को मिली खुशखबरी, गुड्स लोको पायलट पदोन्नति प्रक्रिया हुई प्रारंभ

डबलूसीआरईयू का प्रयास रंग लाया मेल लोको पायलट को मिला स्टेपिंग अप ऑफ पे

डबलूसीआरईयू का प्रयास रंग लाया मेल लोको पायलट को मिला स्टेपिंग अप ऑफ पे

सहायक लोको पायलटों को भी मिले रिस्क अलाऊंस, WCREU लोको यूथविंग का हस्ताक्षर अभियान जबर्दस्त सफल

WCREU लोको यूथ के अभियान को मिला व्यापक समर्थन, सहा लोको पायलट को रिस्क एलाउंस की मांग के समर्थन में अभियान जारी

सहायक लोको पायलट को भी मिले रिस्क एलाउंस, WCREU लोको यूथ विंग ने प्रारंभ किया हस्ताक्षर अभियान

रेलवे: असिस्टेंट लोको पायलट को भी मिले रिस्क एलाउंस, WCREU-AIRF बना रहा रेलवे बोर्ड पर दबाव, लोको यूथ विंग की आंदोलन की तैयारी

Leave a Reply