वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को 9 विकेट से हराया, होल्डर ने सिर्फ 7 रन देकर झटके 4 विकेट

वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को 9 विकेट से हराया, होल्डर ने सिर्फ 7 रन देकर झटके 4 विकेट

प्रेषित समय :10:09:44 AM / Sun, Jan 23rd, 2022

बारबाडोस. वेस्टइंडीज ने 5 मैचों की टी20 सीरीज में शानदार शुरुआत की है. टीम ने पहले मुकाबले में इंग्लैंड को 9 विकेट से हराया. इंग्लैंड की टीम पहले खेलते हुए सिर्फ 103 रन पर सिमट गई. जवाब में वेस्टइंडीजन ने लक्ष्य को 17.1 ओवर में एक विकेट पर हासिल कर लिया. तेज गेंदबाज जेसन होल्डर ने मैच में शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने 3.4 ओवर में 7 रन देकर 4 विकेट झटके. यह उनके करियर का बेस्ट प्रदर्शन है. इसके साथ टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है.

वेस्टइंडीज के कप्तान कायरन पोलार्ड ने मैच में टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया. जवाब में इंग्लैंड ने सिर्फ 39 रन पर 6 विकेट गंवा दिए थे. ऐसे में लग रहा था कि टीम 50 रन का आंकड़ा भी नहीं छू सकेगी. लेकिन क्रिस जॉर्डन ने 28 और आदिल राशिद ने 22 रन बनाकर टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया. पूरी टीम 19.4 ओवर में 103 रन बनाकर आउट हो गई. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शेल्डन कॉट्रेल को भी 2 विकेट मिला.

इंग्लैंड टीम की बात की जाए तो 7 खिलाड़ी दहाई के आंकड़े तक नहीं पहुंच सके. ओपनर जेसन रॉय ने 6 और टॉम बेंटन ने 4 रन बनाए. कप्तान ऑयन मॉर्गन भी बड़ी पारी नहीं खेल सके. वे 29 गेंद पर 17 रन बनाकर आउट हुए. एक छक्का लगाया. बांए हाथ के स्पिन गेंदबाज अकील हुसैन ने शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 16 रन दिए और एक विकेट झटका.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज ने अच्छी शुरुआत की. ब्रेंडन किंग और शाई होप ने पहले विकेट के लिए 52 रन जोड़े. होप 25 गेंद पर 20 रन बनाकर लेग स्पिनर आदिल राशिद की गेंद पर आउट हुए. किंग 49 गेंद पर 52 रन बनाकर नाबाद रहे. उन्होंने 4 चौके और एक छक्का लगाया. इसके अलावा निकोलस पूरन 29 गेंद पर 27 रन बनाकर नाबाद रहे. उन्होंने 2 चौके जड़े. इंग्लैंड ने 6 गेंदबाजों का आजमाया. लेकिन सिर्फ राशिद ही विकेट ले सके. इंग्लैंड का प्रदर्शन हाल के दिनों में खराब रहा है. इससे पहले उसे एशेज सीरीज में भी 4-0 से बड़ी हार मिली थी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

क्राइस्टचर्च में न्यूजीलैंड का कमाल, बांग्लादेश को 3 दिन में हराया, 2 मैच की टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबर

U19 World Cup: भारत ने वॉर्मअप मैच में दिखाया जलवा, वेस्ट इंडीज 108 रन से हारा

Ashes Series: इंग्लैंड ने ड्रॉ करवाया चौथा टेस्ट मैच, ऑस्ट्रेलिया सीरीज में 3-0 से आगे

जोहान्सबर्ग टेस्ट मैच: साउथ अफ्रीका 229 पर ऑलआउट, शार्दूल ठाकुर ने लिए 7 विकेट, शमी को दो सफलता

सेंचुरियन टेस्ट मैच: भारत 327 पर आल आउट, अफ्रीकी कप्तान 1 रन पर आउट

Leave a Reply