पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के इंदौर में ओमिक्रोन के सब वैरिएंट बीए 2 ने एंट्री कर ली है, जहां पर इस वैरिएंट से पीडि़त 12 पाजिटिव मिले है, जिसमें 6 बच्चे भी शामिल है, ओमिक्रोन का बीए 2 स्टे्रन सबसे अधिक तेजी से फैलता है, इस वैरिएंट से पीडि़त मरीजों के फेंफड़े 5 से 40 प्रतिशत तक इंफेक्टेड मिले है. विशेषज्ञ डाक्टरों का यह भी कहना है कि कोरोना की तीसरी लहर में अब तक संक्रमण फेफड़ों पर असर नहीं कर रहा था लेकिन अब आक्सीजन लगाने के साथ साथ मरीजों को भरती करना पड़ रहा है, वहीं चार पीडि़त बीए 1 स्टे्रन से संक्रमित है, यह भी ओमिक्रोन का सब वैरिएंट है.
इंदौर के डाक्टरों की माने तो ओमिक्रोन का पहला सब वैरिएंट बीए 1 आया था, वैरिएंट रोटेट होकर बीए 2 हो गया, 6 जनवरी तक इसका फेफड़ों में असर बिलकुल नहीं था, इसके बाद अब तक ऐसे 12 मरीज आ चुके है जिनमें बीए 2 मिला है और 40 प्रतिशत तक फेफड़ों में संक्रमण मिला है, यही कारण है कि मरीज को आक्सीजन लगाने के साथ साथ अस्पताल में भरती करना पड़ रहा है, दो आईसीयू में भरती है, डाक्टरों का यह भी कहना है कि वो लोग ज्यादा सुरक्षित है जिन्होने वैक्सीन के दोनों डोज लगवा लिए है. वहीं अभी तक यह बात साबित नहीं हो पाई है कि बीए 2 स्टे्रन खतरनाक है या नहीं है, लेकिन यह स्टे्रन सबसे तेजी से फैलता है, बीए 2 का कोई खास म्यूटेशन नहीं है, इसे डेल्टा वैरिएंट से अलग किया जा सकता है, ओमिक्रोन के बीए सब वैरिएंट का पता सिर्फ जीनोम सिक्वेसिंग से ही लगाया जा सकता है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-कम्युनिटी ट्रांसमिशन की स्टेज में ओमिक्रोन, देश के कई शहरों में खतरा बढ़ने की संभावना
देश में कोरोना के 3.37 लाख नए केस दर्ज, ओमिक्रोन के मामले 10 हजार के पार
देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2 लाख 71 हजार से ज्यादा केस दर्ज, ओमिक्रोन से 7743 लोग संक्रमित
देश में बेकाबू कोरोना के आज 1 लाख 59 हजार से ज्यादा नए केस दर्ज, ओमिक्रोन से 3623 लोग संक्रमित
Leave a Reply