पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर में पनागर पुलिस ने दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर चोरी की एक दर्जन मोटर साइकलें बरामद की है, चोरी की गई मोटर साइकलों को दोनों शातिर बदमाश जरुरत बताकर 7 से 8 हजार रुपए में गिरवी रख देते थे. उक्त मोटर साइकलें दोनों बदमाशों ने जबलपुर व कटनी शहर से चोरी की है, पुलिस अब दोनों आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी है, जिनसे और भी चोरी के वाहन मिलने की संभावना है.
इस संबंध में पनागर टीआई राजेन्द्र सोनी ने बताया कि पनागर निवासी सूरज कुशवाहा 30 वर्ष व किशन कुशवाहा 26 वर्ष मिलकर वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम देते रहे, दोनों ने साथ में रहकर जबलपुर व कटनी क्षेत्र से करीब 12 मोटर साइकलें चोरी की, उक्त मोटर साइकलों को दोनों युवकों द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को जरुरत बताकर 7 से 8 हजार रुपए में गिरवी रख दिया जाता था, उक्त रुपए से दोनों युवक मंहगे कपड़े, मोबाइल फोन सहित अन्य जरुरतों को पूरा करते रहे, दोनों बदमाश बीती रात बिना नम्बर की मोटर साइकल लेकर पड़ाव चौराहा पर पहुंचे, जहां पर वे मोटर साइकल बेचने के लिए लोगों से चर्चा कर रहे थे, खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए और दोनों को हिरासत में लेकर वाहन संबंधी कागजात के बारे में पूछताछ शुरु कर दी, दोनों ने जब कोई संतोषजनक जबाव नहीं दिया तो सख्ती से पूछताछ की, जिसपर दोनों मोटर साइकलें चोरी करना बताया, इसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों की निशानदेही पर 12 मोटर साइकलें बरामद की है, इनमें कुछ तो गिरवी रख दी थी. वहीं पुलिस को जांच में 6 मोटर साइकलों के मालिक का भी पता चल गया है. पुलिस अधिकारियों का यह भी कहना है कि अभी दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है, जिनसे और भी मोटर साइकलें मिलने की संभावना है, अधिकतर मोटर साइकलें आरोपियों ने जबलपुर के पनागर, मझौली, लार्डगंज, मदनमहल, विजय नगर व कटनी के बहोरीबंद क्षेत्र से चोरी की है. एक आरोपी पहले भी मोटर साइकल चोरी के मामले में पुलिस के हत्थे चढ़ चुका है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर में मनोनीत पार्षद ने अपने साथियों के साथ मिलकर लोगों से मारपीट, मचा बवाल
जबलपुर में आदर्श थाना के लिए निर्धारित किए गए मापदंड, 15 अंकों पर होगा मूल्याकंन
जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन श्रीधाम एक्सप्रेस 05.15 घण्टे री-शेड्यूल की गई
जबलपुर-पुणे-जबलपुर फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन के संचालन अवधि में विस्तार
जबलपुर में ट्रक चालक पर हमला कर लोहे के सरिया लेकर भागे कार सवार, एक गिरफ्तार
Leave a Reply