इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक ने सेविंग खाते पर ब्याज दरें घटाईं, पहले से 25 बेसिस पॉइंट कम मिलेगा रिटर्न, 1 फरवरी से लागू होगा रेट

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक ने सेविंग खाते पर ब्याज दरें घटाईं, पहले से 25 बेसिस पॉइंट कम मिलेगा रिटर्न, 1 फरवरी से लागू होगा रेट

प्रेषित समय :12:58:44 PM / Mon, Jan 31st, 2022

नई दिल्ली. इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक ने सेविंग अकाउंट पर ब्याज दरें घटा दी हैं. आईपीपीबी ने सेविंग खाते पर 25 बेसिस पॉइंट तक ब्याज दर घटाने की घोषणा की है. नई दरें 1 फरवरी से लागू होंगी. इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक या आईपीपीबी पोस्ट ऑफिस के तहत चलाया जाता है और यह भारतीय डाक के अधीन आता है. आईपीपीबी आम लोगों और निवेशकों के लिए कई स्कीम चलाता है. अन्य बैंकों की तरह आईपीपीबी सेविंग खाता चलाता है. IPPB ने अपनी वेबसाइट पर ब्याज दरों में बदलाव के बारे में जानकारी दी है. सेविंग खाते पर पहले 2.75 फीसदी तक ब्याज दिया जा रहा था. लेकिन अब इसमें .25 परसेंट तक की कटौती की गई है.]

आईपीपीबी ने एक नोटिस में कहा है, इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक ने सेविंग खाते की ब्याज दरों में बदलाव किया है. सेविंग अकाउंट के सभी ग्राहकों पर यह बदलाव लागू होगा. ब्याज दरों में बदलाव एसेट लायबिलिटी कमेटी की पॉलिसी के मुताबिक किया गया है. नई ब्याज दरें 1 फरवरी 2022 से लागू होंगी.

IPPB के मुताबिक, सेविंग खाते में 1 लाख रुपये के बैलेंस पर मौजूदा ब्याज दर सालाना 2.50 फीसदी है. लेकिन अब यह घटकर 2.25 फीसदी हो गया है. ठीक इसी तरह सेविंग खाते में 1 लाख से 2 लाख रुपये तक जमा पूंजी पर मौजूदा ब्याज दर 2.75 प्रतिशत सालाना है जो 1 फरवरी से घटकर 2.50 फीसदी हो जाएगी. खाते में डेली ईओडी बैलेंस के आधार पर ब्याज की गणना होगी और हर तिमाही सेविंग खाते में पैसा जमा किया जाएगा. आईपीपीबी ने अपनी वेबसाइट पर नोटिस जारी कर नई ब्याज दरों के बारे में बताया है. नोटिफिकेशन के मुताबिक आईपीपीबी की पॉलिसी के तहत ब्याज दरों में बदलाव किया गया है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर में किराना कारोबारी को दो घंटे के लिए घर में ताला लगाना महंगा पड़ा, चोरों ने पार किए डेढ़ लाख रुपए नगद, 6 लाख के जेवर

फिलिस्तीन की एजेंसी हमास ने चुराई थी कारोबारी की क्रिप्टो करेंसी, दिल्ली पुलिस की जांच में खुलासा

लखनऊ में सुपारी कारोबारी पर आयकर विभाग का शिकंजा, 34 घंटों से जारी है रेड

Leave a Reply