6000 रुपये के बजट में Itel ने लॉन्च किया स्मार्टफोन, 3 कैमरे और बड़ी डिस्प्ले समेत मिलेंगे ये फीचर

6000 रुपये के बजट में Itel ने लॉन्च किया स्मार्टफोन, 3 कैमरे और बड़ी डिस्प्ले समेत मिलेंगे ये फीचर

प्रेषित समय :09:55:27 AM / Mon, Jan 31st, 2022

नई दिल्ली. आईटेल ने इंटरनेशनल मार्केट में दो नए बजट स्मार्टफोन आईटेल A58 और A58 प्रो की घोषणा की है. रैम और स्टोरेज कॉन्फ़िगरेशन को छोड़कर दोनों डिवाइस में फीचर्स एक जैसे हैं. दोनों हैंडसेट के अन्य फीचर्स में एंड्रॉयड 11 (गो एडिशन), एक डुअल-रियर कैमरा सिस्टम और कई फीचर्स शामिल हैं.

Itel A58 और Itel A58 Pro दोनों में 6.6 इंच का एचडी+ डिस्प्ले दी गई है जिसमें 90 फीसदी स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो है और फ्रंट-फेसिंग कैमरा सेंसर के लिए वाटरड्रॉप-नॉच दिया गया है. फोन को पावर देने के लिए फोन में क्वाड-कोर यूनिसोक 7731E एसओसी दिया गया हैं और इसमें "स्मूथ मोबाइल अनुभव" के लिए आई-बूस्ट 1.0 फीचर भी शामिल है.

आईटेल ए58 और आईटेल ए58 प्रो दोनों ही फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. जिसमें 5 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और एक क्यूवीजीए कैमरा दिया गया है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए दोनों ही फोन में 5MP का कैमरा दिया गया है. अन्य फीचर्स में 4,000 एमएएच की बैटरी, एक रियर-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर शामिल है.

Itel A58 में एक जीबी की रैम के साथ 16 जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है. वहीं Itel A58 Pro में 2 जीबी की रैम के साथ 32 जीबी की  इंटरनल मेमोरी दी गई है. दोनों ही स्मार्टफोन में स्टोरेज को बढ़ाने के लिए माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट दिया गया है. फोन को पावर देने के लिए इसमें 4000mAh की बैटरी दी गई है. कीमत की बात करें तो Itel A58 की कीमत NGN 35000(करीब 6350 रुपये) नाइजीरिया में और KES 8999 (करीब 6000 रुपये) केन्या में है.

इसकी केन्या में सेल शुरू हो चुकी है वहीं नाइजीरिया में अगले महीना शुरू होगी. अभी Itel A58 Pro की कीमत का खुलासा नहीं किया गया है. दोनों ही फोन ड्रीमी पर्पल, स्काई केन और स्टारी ब्लैक ऑप्शन में उपलब्ध होंगे. भारत में इन फोन्स को कब लॉन्च किया जाएगा अभी इसकी कंपनी की तरफ से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

Leave a Reply