पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित बरेला व खमरिया के जंगल अवैध कच्ची शराब बनाने का अड्डा बने हुए है, जहां पर अवैध कारोबारियों द्वारा भट्टियां लगाकर शराब बनाई जा रही है, ऐसे ही पांच स्थानों पर बरेला व खमरिया पुलिस की टीम ने दबिश दी, पुलिस को देखते ही अवैध कारोबारियों में भगदड़ व अफरातफरी मच गई, अवैध कारोबारी तो पुलिस की पकड़ में नहीं आए लेकिन पुलिस ने मौके पर कच्ची शराब बनाने 67 ड्रमों में रखा हुआ 13 हजार 400 लीटर लाहन नष्ट कर दिया, वहीं भट्टियों सहित अन्य सामान को भी क्षतिग्रस्त कर दिया.
पुलिस अधिकारियों के अनुसार बरेला के घुग्गुटोला, खरहर खाट, जैतपुरी, खमरिया के भोलक घाट व पारसपानी के जंगल में लम्बे समय से अवैध कारोबारियों द्वारा कच्ची शराब बनाने के लिए अड्डे बनाए गए है, जहां पर भट्टियां लगाकर भारी मात्रा में कच्ची शराब बनाई जा रही है, इस बात की खबर मिलते ही आज बरेला व खमरिया पुलिस की टीम ने दोनों स्थानों पर एक साथ दबिश दी, पुलिस को देखते अवैध कारोबारियों में भगदड़ व अफरातफरी मच गई, वे जंगल के रास्ते से भागने में सफल रहे, पुलिस ने मौके पर 67 ड्रमों में रखे 13 हजार 400 लीटर लाहन को नष्ट कर दिया, उक्त ड्रमों को अवैध कारोबारियों ने जमीन में गड़ा कर रखा था जिन्हे उखाड़कर लाहन नष्ट किया गया है. वहीं शराब बनाने जल रही भट्टियों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया.
गौरतलब है कि इसी तरह बरगी के जंगल में भी अवैध कारोबारियों द्वारा अवैध शराब बनाई जा रही है, यहां पर भी कई बार पुलिस अधिकारियों ने दबिश दी है, हजारों लीटर लाहन नष्ट किया गया है, इसके बाद भी अवैध कारोबारी नए नए स्थान चयन कर शराब बनाने में जुटे हुए है. अवैध कारोबारियों के ठिकानों को नष्ट करने में खमरिया टीआई निरुपा पांडेय, खमरिया टीआई जितेन्द्र यादव, डुमना चौकी प्रभारी एएसआई विनोद पटैल, प्रधान आरक्षक नीलकंठ पटैल, आरक्षक शिवप्रसाद, तिलक मरावी, सोनूसिंह, उदय सिंह, सोमनाथ, संदीप, दिलीप, मनोज, संतोष, तनवीर सहित अन्य पुलिस कर्मियों की सराहनीय भूमिका रही.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर में कोरोना के एक्टिव मामले और कम हुए
एमपी में फिर बदलेगा मौसम, जबलपुर में हल्की बारिश की संभावना..!
एमपी के जबलपुर की लुटेरी दुल्हन, शादी होते ही जेवर, नगदी लेकर भाग निकली, मचा हड़कम्प, अफरातफरी
Leave a Reply