नई दिल्ली. कर्नाटक का हिजाब विवाद अब राजधानी दिल्ली में भी दस्तक दे चुका है और एक बार फिर शाहीन बाग इसको लेकर सुर्खियों में आ गया है. शाहीन बाग पर कुछ लड़कियां कर्नाटक के हिजाब विवाद के खिलाफ उतर आई हैं और नारेबाजी कर रही हैं. दिल्ली का शाहीन बाग 2019 में CAA और NRC के खिलाफ विरोध प्रदर्शन का केंद्र बन गया था. हालांकि कोरोनावायरस के बढ़ते संक्रमण को देख सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद शाहीन बाग से प्रदर्शनकारियों को हटा दिया गया था. लेकिन एक बार फिर अब शाहीन बाग पर प्रदर्शनकारी इकट्ठा होने लगे हैं और इस बार वो हिजाब के समर्थन में हैं.
कई अलग-अलग चैनल्स से बातचीत में प्रदर्शनकारी महिलाओं ने कहा कि वो यहां उडुपी और कर्नाटक के अन्य इलाकों में हिजाब को लेकर पैदा हुए विवाद के बाद हिजाब के समर्थन में यहां इकट्ठा हुई हैं. उनका कहना है कि हिजाब पहनना उनका संवैधानिक और धार्मिक अधिकार है और वो इसके समर्थन में प्रदर्शन कर रहे हैं.
दिसंबर 2021 में उडुपी महिला पीयू कॉलेज की छह छात्राओं ने ऐसा दावा किया था कि अधिकारियों की तरफ से कथित तौर पर उन्हें हिजाब पहनकर क्लास में बैठने से मना किया है. इसे लेकर छात्राओं ने कॉलेज के गेट पर ही प्रदर्शन शुरू कर दिया था. छात्राओं ने जिला आयुक्त, शिक्षा विभाग के अधिकारियों से भी इस मामले को लेकर संपर्क किया, लेकिन लड़कियों ने अब कर्नाटक हाई कोर्ट में याचिका दायर कर राहत की मांग की है. वहीं कर्नाटक हाई कोर्ट की जस्टिस कृष्णा दीक्षित की सिंगल बेंच ने कॉलेजों में हिजाब पर प्रतिबंध को चुनौती देने वाली याचिकाओं को एक अब बड़ी बेंच के सामने भेज दिया है.
कर्नाटक के शिक्षा मंत्री बीवी नागेश ने बताया कि सरकार की ओर से कोई नया कानून नहीं बनाया गया है, बस पुराने कानूनों का ही पालन किया जा रहा है. उन्होंने कहा, हमने कोई नया कानून नहीं बनाया पुराना कानून है यह जिसके मुताबिक प्रिसक्राइब यूनिफार्म पहनना जरूरी है. हिजाब प्रिसक्राइब यूनिफार्म में नहीं आता है. वो लड़कियां जो उडुपी में हिजाब पहनने का विरोध कर रही हैं वह खुद दिसंबर तक हिजाब पहनकर आ रही थीं हमारे पास इसका वीडियो है. संविधान में दिए गए अधिकार के बारे में मुझे कुछ नहीं बोलना मामला कोर्ट तय करेगा. विपक्षी पार्टियां UP चुनाव को देखते हुए इस मामले को भड़काना चाहती हैं विपक्ष इस मामले पर राजनीति कर रहा है हम नहीं.
हालांकि कर्नाटक का ये हिजाब विवाद अब देश के कई हिस्सों में पहुंच चुका है. महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल में भी हिजाब के समर्थन में प्रदर्शन देखने को मिल रहे हैं. विपक्षी दलों के कई बड़े नेता भी इसको लेकर टिप्पणी कर चुके हैं. AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी भी उडुपी की प्रदर्शनकारी महिलाओं के समर्थन में हैं. उनका कहना है कि मुस्लिम महिलाओं की तरफ से अपने संवैधानिक अधिकारी की लड़ाई है. भारत के संविधान में अब राइट टू चॉइस एक संवैधानिक अधिकार है. इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने मुत्तुस्वामी जजमेंट में साफ तौर पर कहा है कि आप किसी को फोर्स नहीं कर सकते है. क्या खाएं और क्या कपड़े पहनें.
वहीं कांग्रेस पार्टी की नेता प्रियंका गांधी का भी कहना है कि ये एक महिला का अधिकार है कि वो खुद तय करे कि उसे क्या पहनना है. प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर कहा, चाहे वो बिकनी हो, घूंघट हो, जींस हो या हिजाब, ये एक महिला का अधिकार है कि वो खुद तय करे कि उसे क्या पहनना है. उसे ये अधिकार भारतीय संविधान ने दिया है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-कर्नाटक में हिजाब विवाद के बाद महाराष्ट्र में Propose Day पर नासिक के कॉलेज में जमकर चले लात-घूंसे
कर्नाटक हिजाब विवाद : प्रियंका गांधी ने कहा-बिकनी पहनें या हिजाब यह महिलाओं की च्वाइस
कर्नाटक : शिवमोगा में भगवा झंडा फहराने पर मचा बवाल, डिग्री कॉलेज में पत्थरबाजी, तीन पर FIR
कर्नाटक: हिजाब पहनकर कॉलेज जा सकेंगी छात्राएं, अलग कक्षाओं में बैठने की मिली अनुमति
कर्नाटक: स्कूल में छात्रा को KISS करने वाले हेडमास्टर के खिलाफ केस दर्ज
Leave a Reply