पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित पनागर रोड पर सड़क पर लापरवाही पूर्वक खड़े ट्रक से ट्राला टकराया गया, दुर्घटना में ट्राला के परखच्चे उड़ गए, वहीं चालक के शरीर पर गंभीर चोटें आने के कारण मौके पर ही मौत हो गई, हादसे की खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए, जिन्होने स्थानीय लोगों की मदद से चालक को बाहर निकलवाया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मर्ग कायम कर लिया है.
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम सुजाला थाना गुमान जिला गुरुदासपुर पंजाब निवासी मलोक सिंह सरदार ट्राला क्रमांक एचआर 46 एफ 9495 फाइव एक्सल 18 चका लेकर सतना से रायपुर माल लोडिंग के लिए रवाना हुआ, जब वह पनागर बायपास रोड से आगे बढ़ रहा था, इस दौरान सड़क किनारे लापरवाही पूर्वक खड़े ट्रक क्रमांक यूपी 61 एटी 6388 से टकराया, भिडं़त इतनी जोरों से हुई कि ट्राला के सामने के हिस्से के परखच्चे उड़ गए, जिससे चालक मलोक सिंह क ी मौके पर ही मौत हो गई, हादसे को राह चलते लोगों सहित भारी वाहन चालक भी रुक गए, जिनकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने देखा कि चालक ट्राला के अंदर बुरी तरह से दब चुका है, तत्काल जेसीबी व हाईड्रा मशीन बुलाकर केबिन को काटा गया, इसके बाद चालक मलोक सिंह को बाहर निकाला, हादसे के बाद इस रोड पर जाम के हालात निर्मित हो गए थे, दोनों वाहनों को के्रन की मदद से हटाया गया, इसके बाद रोड पर यातायात शुरु हो सका. पुलिस का कहना है कि चालक ने ट्रक को लापरवाहीपूर्वक खड़ा किया था कोई भी इंडीकेटर नहीं जल रहे थे, जिससे आने वाले वाहनों को ट्रक खड़ा होने का पता चल सके. दुर्घटना में ट्रक का पिछला हिस्सा भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचाकर मर्ग कायम कर लिया है.
ट्राला के केबिन को काटकर चालक को निकाला-
पुलिस अधिकारियों की माने तो ट्रक से टकराने के कारण ट्राला का केबिन बुरी तरह पिचक गया था, जिसके अंदर चालक मलोक सिंह की फंसने से मौत हुई है, उसका शरीर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका था, ट्राला के केबिन को हाईड्रा मशीन व जेसीबी मदद से काटने के बाद चालक के शव को बाहर निकाला गया है.
जबलपुर-नैनपुर डेली पैसेंजर ट्रेन की समय सारिणी जारी
जबलपुर के युवा की एनीमेटेड मूवी हुई फिल्म में नॉमिनेट
जबलपुर में कोरोना के एक्टिव मामले 730, संक्रमण लगातार कम हो रहा
जबलपुर में मोबाइल फोन न मिलने से व्यथित युवती ने की आत्महत्या..!
Leave a Reply