जबलपुर के माढ़ोताल-गोहलपुर क्षेत्र में लाखों रुपए की चोरी..!

जबलपुर के माढ़ोताल-गोहलपुर क्षेत्र में लाखों रुपए की चोरी..!

प्रेषित समय :17:47:49 PM / Sun, Feb 13th, 2022

पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित गोहलपुर के न्यू नर्मदा नगर व माढ़ोताल के ग्रीनसिटी स्थित घर के ताले तोड़कर चोरों ने लाखों रुपए के सोने व चांदी के जेवर चोरी कर लिए. दोनों घरों में हुई चोरी की वारदात से क्षेत्र में सनसनी फैल गई, मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच कर चोरों की सरगर्मी से तलाश शुरु कर दी है.

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार न्यू नर्मदा नगर गोहलपुर में रहने वाले मनोज कुमार कुर्मी आर्मी से सेवानिवृत है, जो वर्तमान में कटनी में सुरक्षा अधिकारी की नौकरी कर रहे है, बीते दिन उनका परिवार सिहोरा के पिंडरई रिश्तेदार के घर आयोजित शादी समारोह में शामिल होने के लिए गया, इस दौरान सूने घर का ताला तोड़कर घर के अंदर घुसे चोरों ने करीब पांच लाख रुपए के सोने, चांदी के जेवर व गृहस्थी के सामान पर हाथ साफ कर दिया. आज परिजन घर आए तो देखा कि दरवाजा का ताला टूटा पड़ा, अंदर आलमारी के लॉकर से सोने, चांदी के जेवर गायब है.

चोरी की वारदात से क्षेत्र में सनसनी फैल गई, मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच करते हुए सीसीटीवी के फुटेज निकालकर चोरों की तलाश शुरु कर दी है. इसी तरह माढ़ोताल ग्रीन सिटी में रहने वाले संजय पटैल पुलिस विभाग में पदस्थ है, संजय के सूने घर का ताला तोड़कर चोरों ने आलमारी में रखे 95 हजार रुपए नगद व सोने, चांदी के जेवरों पर हाथ साफ कर दिया, पुलिस ने मामले में चोरों की तलाश शुरु कर दी है.

गोहलपुर से अमखेरा तक चलती है पुलिस की चेकिंग-

कहने के लिए गोहलपुर से अमखेरा रोड पर देर रात तक डायल 100 वाहन व थाना की पुलिस द्वारा चेकिंग के नाम पर आम जनों को रोककर नाम व पते नोट किए जाते है, फोटो उतारी जाती है, मोबाइल नम्बर लिखे जाते है. इसके बाद भी पुलिस की आंखों में धूल झोंककर चोर वारदातों को अंजाम दे रहे है, क्योंकि चेकिंग के नाम पर सिर्फ थानों की पुलिस द्वारा वसूली के चलते इस ओर ध्यान हीं जाता है कि रहवासी क्षेत्र में भी भ्रमण कर लिया जाए.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर में खड़े ट्रक से टकराए ट्राला के परखच्चे उड़े, चालक की मौत

जबलपुर-नैनपुर डेली पैसेंजर ट्रेन की समय सारिणी जारी

जबलपुर में कोरोना के एक्टिव मामले 730, संक्रमण लगातार कम हो रहा

जबलपुर के युवा की एनीमेटेड मूवी हुई फिल्म में नॉमिनेट

जबलपुर में मोबाइल फोन न मिलने से व्यथित युवती ने की आत्महत्या..!

जबलपुर के युवक की फर्जी ईमेल आईडी बनाकर भोपाल के ठग ने कैंसिल करा दिया हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से एडमिशन

Leave a Reply