पलपल संवाददाता, जबलपुर/भोपाल. यूक्रेन-रुस के बीच छिड़े युद्ध के बीच भारतीय स्टूडेंट्स रोमानिया बार्डर पर पहुंच रहे है, जहां पर जवानों ने मारपीट करते हुए बर्बरता की, यहां तक कि फायरिंग की जा रही है. यूके्रन की राजधानी कीव में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही छात्रा ने कहा कि यहां पर लड़कियों के साथ भी अच्छा व्यवहार नहीं किया जा रहा है. गौरतलब है कि यूक्रेन में जबलपुर के भी तीन स्टूडेंट्स भी फंसी रही, वे यहां पर एमबीबीएस की पढ़ाई करने गई थी.
भारतीय स्टूडेंट्स सृष्टि का कहना है कि जिस इलाके में वह रह रही है वहां पर कफ्र्यू लगा हुआ है, हम लोग काफी डरे हुए है, खाने का सामान भी अब खत्म होने लगा है, लगातार बमों के हमले किए जा रहे है. इंडियन स्टूडेंट्स रोमानिया बार्डर पर पहुंच रहे है, यहां पर नाइजीरिया, साउथ अफ्रीका के स्टूडेंट्स भी है सभी के साथ मारपीट की जा रही है, उनकी आंखो में मिर्च का स्प्रे भी डाल दिया गया, जिससे भगदड़ व अफरातफरी गई, कई स्टूडेंट्स के मोबाइल फोन व सामान वहीं छूट गया, पुलिस की बर्बरता के चलते यहां पर भी दहशत का माहौल है, पुलिस द्वारा फायरिंग तक की गई है. इस बात की जानकारी जैसे ही भारत सरकार को लगी तो पोलेंड, हंगरी व रोमानिया बार्डर से भारतीयों को बाहर निकालने की तैयारियां शुरु कर दी गई. इसके अलावा यूक्रेन के अलग अलग शहरों में फंसे इंडियन स्टूडेंट्स ने दूतावास को सूचना दिए बिना ही बार्डर पर पहुंचना शुरु कर दिया है, दूतावास द्वारा छात्र-छात्राओं को पश्चिमी शहरों की ओर जाने की सलाह दी थी, अचानक सीमा पर भीड़ के कारण ऐसे हालात बने है. भारतीय स्टूडेंट्स 12 घंटे से अधिक समय से फंसे हुए है, उन्हे निकालने की व्यवस्था नहीं है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-
Leave a Reply