नई दिल्ली. सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को शेयर बाजार एक बड़ी गिरावट के साथ लाल निशान पर खुला लेकिन कारोबारी दिन के साथ यूक्रेन-रूस बातचीत की खबरों के बीच बाजार में रौनक देखने को मिली. कारोबार के अंत में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 388.76 अंक यानी 0.70 फीसदी की बढ़त के साथ 56,247.28 के स्तर के पर बंद हुआ. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 135.50 अंक यानी 0.81 फीसदी की मजबूती के साथ 16,793.90 के स्तर पर बंद हुआ.
इससे पहले शुक्रवार को कारोबार के अंत में सेंसेक्स 1,328.61 अंक यानी 2.44 फीसदी तेजी के साथ 55,858.52 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं निफ्टी 410.40 अंक यानी 2.53 फीसदी उछाल के साथ 16,658.40 के स्तर पर बंद हुआ था.
माधवी पुरी बुच सेबी की नई चेयरपर्सन नियुक्त
गौरतलब है कि वित्त मंत्रालय से जुड़े सूत्रों ने इस बात की पुष्टि की है कि माधवी पुरी बुच को देश के मार्केट रेगुलेटर सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया यानी सेबी के अगले चेयरपर्सन के तौर पर नामित किया गया है. ये मार्केट रेगुलेटर सेबी की सर्वोच्च कमान संभाली वाली पहली महिला होगी. वर्तमान सेबी प्रमुख अजय त्यागी का कार्यकाल 28 फरवरी को पूरा होगा.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-
Leave a Reply