युद्ध में लातविया की एंट्री: रूस से लड़ने यूक्रेन जा सकते हैं इस देश के लोग, संसद में प्रस्ताव पारित

युद्ध में लातविया की एंट्री: रूस से लड़ने यूक्रेन जा सकते हैं इस देश के लोग, संसद में प्रस्ताव पारित

प्रेषित समय :10:44:15 AM / Tue, Mar 1st, 2022

रिगा. रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग के दौरान कई देशों ने यूक्रेन की ओर मदद का हाथ बढ़ाया है. अब इस जंग में उत्तर-पूर्वी यूरोप में स्थित एक देश लातविया की भी एंट्री हो गई है. दरअसल, लातविया की संसद ने सोमवार को सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित किया है. इस प्रस्ताव के तहत, अगर लातविया के लोग रूस से लड़ने के लिए यूक्रेन जाना चाहते हैं तो वे जा सकते हैं.

लातविया अंतर्राष्ट्रीय संगठन नाटो का एक सदस्य देश है. पार्लियामेंट्री डिफेंस, होम अफेयर्स और भ्रष्टाचार निवारण आयोग के चेयरमैन ज्यूरिस रैंकानिस ने कहा, हमारे नागरिक जो यूक्रेन को सपोर्ट करना चाहते हैं और यूक्रेन की स्वतंत्रता व हमारी साझा सुरक्षा की रक्षा के लिए लड़ना चाहते हैं, उन्हें ऐसा करने का अधिकार है.

यूक्रेन के गृह मंत्रालय ने बताया कि रूस के हमले में अभी तक 14 बच्चों समेत यूक्रेन के 352 नागरिकों की मौत हो चुकी है और 116 बच्चों समेत 1,684 लोग घायल हुए हैं. मंत्रालय ने रविवार को एक बयान में यह जानकारी दी, लेकिन उसने यह नहीं बताया कि यूक्रेन के सशस्त्र बलों के कितने जवान हताहत हुए हैं. रूस ने दावा किया है कि उनसे यूक्रेन के आम नागरिकों को कोई खतरा नहीं है. रूस के रक्षा मंत्रालय ने रविवार को स्वीकार किया कि रूसी सैनिक हताहत हुए हैं, लेकिन उन्होंने इसकी संख्या नहीं बताई.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

यूक्रेन में फंसे भारतीयों के लिए रूस ने जारी की एडवाइजरी, हर तरह से सुरक्षा करने का वादा

सैटेलाइट तस्वीरों से हुआ खुलासा, कीव की तरफ बढ़ रहा रूसी सेना का 64 KM लंबा काफिला

गजब कर दिया : यूक्रेन के किसान ने ट्रैक्टर से चुराया रूसी सेना का टैंक, वीडियो वायरल

रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग से भारत चिंतित, निर्मला सीतारमण बोलीं- निर्यात पर पड़ सकता है असर

यूक्रेन संकट के बीच रूस और अमेरिका ने किया परमाणु बलों को अलर्ट, यूरोपीय यूनियन बोले- परमाणु बमों से धमका रहा है रूस

Leave a Reply