शिल्पा शेट्टी अपने फनी अंदाज के लिए जानी जाती हैं. इन दिनों वह शो इंडियाज गॉट टैलेंट में नजर आ रही हैं जिसमें हाल ही में रोहित शेट्टी आए. इस दौरान शिल्पा ने रोहित के साथ कुछ ऐसा किया कि सभी हैरान हो गए. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में आप देखेंगे कि शिल्पा, रोहित को बुलाती हैं जो सिंगर बादशाह के साथ बातों में बिजी होते हैं. शिल्पा बार-बार बुलाती हैं, लेकिन वह ध्यान नहीं देते. फिर शिल्पा को गुस्सा आ जाता है और वह कहती हैं कि आता माझी सटकली.
इसके बाद शिल्पा, कांच की बोतल को रोहित पर फोड़ देती हैं. वह आगे ये भी कहती हैं कि रोहित पिक्चर दो मुझे. इसके बाद रोहित कहते हैं, पागल है क्या? मेरा सूट खराब कर दिया. शिल्पा फिर बाकी की बोतल को बादशाह के ऊपर तोड़ देती हैं वीडियो शेयर करते हुए शिल्पा ने लिखा, गरम झाली केटली. आता माझी सटक ली. फोड़ दी मैंने बाटली. पंगा नहीं लेने का…क्या?
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-अंधेरी कोर्ट ने शिल्पा शेट्टी, बहन शमिता शेट्टी और मां सुनंदा शेट्टी को जारी किया समन
राज कुंद्रा ने शिल्पा शेट्टी के नाम किए 5 फ्लैट और जुहू वाला बंगला
शिल्पा शेट्टी को रिचर्ड गेरे संग Kissing केस में 15 साल बाद मिली माफी
वैष्णो देवी से मालदीव तक, साल 2021 में शिल्पा शेट्टी बनीं बॉलीवुड की नंबर 1 ट्रैवलर
शिल्पा शेट्टी, रवीना टंडन से लेकर हिना खान तक, हसीनाओं ने बिखेरा हुस्न का जलवा
Leave a Reply