जबलपुर में किराएदारों की जानकारी थाना में न देने पर मकान मालिक पर प्रकरण दर्ज

जबलपुर में किराएदारों की जानकारी थाना में न देने पर मकान मालिक पर प्रकरण दर्ज

प्रेषित समय :21:03:50 PM / Mon, Mar 7th, 2022

पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित तिलहरी क्षेत्र महाराष्ट्र बैंक के एटीएम लूटकांड के बाद पुलिस ऐसे लोगों को सूचीबद्ध कर रही है, जो किराएदारों की जानकारी थाना में नहीं दे रहे है. ऐसे ही एक नया मोहल्ला ओमती क्षेत्र में रहने वाले शेख रमजान के खिलाफ पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है, जिन्होने किराएदार रखने की जानकारी थाना में नहीं दी थी.

                             इस संबंध में ओमती टीआई एसपीएस बघेल ने बताया कि नया मोहल्ला निवासी शेख रमजान ने अपने घर में सकूर खान, सागर खान, मुनीर खान, वसीम खान व हरदीश खान को अपने घर में किराएदार के रुप में रख लिया, इस बात की सूचना शेख रमजान ने थाना में नहीं दी. आज पुलिस को इस बात की जानकारी लगी तो शेख रमजान के नया मोहल्ला स्थित घर पर दबिश देकर  जांच की, इसके बाद प्रकरण दर्ज कर लिया गया है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

यूक्रेन से अपने घर जबलपुर लौटे छात्र-छात्राओं ने कहा, सारे जहां से अच्छा भारत हमारा..

एमपी में नाबालिग लड़कियों से रेप के मामले में प्यारे मियां को आखिर सांस तक जेल, जबलपुर सेंट्रल जेल में बंद है प्यारे मियां

जबलपुर में डबलूसीआरईयू ने इंटरनेशनल महिला दिवस पर किया रंगोली, मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन

Leave a Reply