नई दिल्ली. पंजाब विधानसभा चुनाव को लेकर एग्जिट पोल के नतीजे सामने आ गए हैं. पंजाब में इस बार आम आदमी पार्टी की सरकार बन सकती है. एग्जिट पोल में आम आदमी पार्टी को स्पष्ट बहुमत मिलने का दावा है.
केजरीवाल की पार्टी दिल्ली के बाद पंजाब में भी सरकार बनाती हुई नजर आ रही है. एग्जिट पोल के मुताबिक, आप को 56-61 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं सत्ताधारी दल कांग्रेस को 24-29 सीटें मिलने की उम्मीद है. उधर, अकाली दल को 22-26 सीटें मिल सकती हैं जबकि बीजेपी गठबंधनको महज 1-6 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं, अन्य के खाते में 0-3 सीटें जा सकती हैं. वहीं, अगर कुल वोट शेयर की बात करेंगे तो, आप को 41.2 फीसदी, कांग्रेस को 23.2 फीसदी, अकाली दल को 22.5 फीसदी, बीजेपी गठबंधन को 7.2 फीसदी, जबकि अन्य को 5.9 फीसदी वोट मिला है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-यूक्रेन में दूसरे भारतीय छात्र की मौत, पंजाब के रहने वाले चंदन जिंदल ने ब्रेन स्ट्रोक से दम तोड़ा
Leave a Reply