जिला अस्पताल के तत्कालीन सिविल सर्जन ने फार्मासिस्ट के साथ मिलकर बेच दी लाखों रुपए की दवाईयां, जबलपुर ईओडब्ल्यू ने किया प्रकरण दर्ज

जिला अस्पताल के तत्कालीन सिविल सर्जन ने फार्मासिस्ट के साथ मिलकर बेच दी लाखों रुपए की दवाईयां, जबलपुर ईओडब्ल्यू ने किया प्रकरण दर्ज

प्रेषित समय :18:17:25 PM / Thu, Mar 10th, 2022

पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर में जिला अस्पताल के सिविल सर्जन ने फार्मासिस्ट के साथ मिलकर स्टोर रुम से 1 लाख 82 हजार 691 रुपए की दवाईओं को खुर्द-बुर्द कर गबन किया. इस मामले की शिकायत मिलने पर जबलपुर ईओडब्ल्यू ने जांच करते हुए प्रकरण दर्ज किया है.

                               इस संबंध में ईओडब्ल्यू के अधिकारियों ने बताया कि नरसिंहपुर जिला अस्पताल में तत्कालीन सिविल सर्जन विजय मिश्रा ने फार्मासिस्ट अमित तिवारी के साथ मिलकर 21 जनवरी 2019 के पहले साजिश रचकर बिना किसी वैध दस्तावेजों के भंडार गृह में रखी करीब 1 लाख 82 हजार 691 की दवाईओं का गबन किया, लाखों रुपए की दवाईओं का गबन किए जाने की शिकायत मिलने पर ईओडब्ल्यू जबलपुर की टीम ने जांच की तो यह तथ्य सामने आए, जिसपर सिविल सर्जन विजय मिश्रा व फार्मासिस्ट अमित तिवारी के खिलाफ धारा 409, 420, 120बी भादवि व 13 (1), 13 (2), भ्रनिअ 1988 संशोधित 2018 के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु कर दी है. 
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

Leave a Reply